HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
छत्तीसगढ़ न्यूज़

*राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अंतर्विभागीय समिति की ली बैठक,भूमि आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों पर लिया निर्णय*

 

  • रायपुर 11 जनवरी 2023- प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शुक्रवार को अंतर्विभागीय समिति की बैठक ली। बैठक में प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा कर निर्धारित प्रब्याजी व -भाटक आदि लेकर भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया। बैठक में एन. एन. एक्का सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, श्रीमती शीतल शास्वत विशेष सचिव वित्त, सी तिर्की अवर सचिव आवास एवं पर्यावरण, उमेश कुमार पटेल अवर सचिव राजस्व और अंतर्विभागीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।