HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को लगाए जाएंगे टीके, विशेष टीकाकरण अभियान 13 मार्च तक

कोरबा। शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में 1 से 13 मार्च तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण केंद्रों मे शून्य से 16 वर्ष तक के सभी लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु नि:शुल्क टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण केन्द्र में ले जा कर टीके लगवायें तथा आसपास के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें, जिससे बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।