HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

मिशन परिवार विकास पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

0 15 मार्च तक मनाया जाएगा मिशन परिवार विकास पखवाडा
कोरबा। कलेक्टर संजीव कुमार झा के दिशा निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी के मार्गदर्शन में जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सकल प्रजनन दर कम करने हेतु 15 मार्च तक मिशन परिवार विकास पखवाड़ा आयोजित किए जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने मिशन परिवार विकास पखवाड़ा रथ को रही झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डॉ. सी.के.सिह जिला परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ. कुमार पुष्पेश जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. के.के. देवांगन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. असरफ अंसारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ज्योत्सना ग्वाल शहरी कार्यक्रम प्रबंधक तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। यह रथ 3 मार्च को करतला, 4 को कटघोरा, 5 को पाली तथा 6 मार्च को पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्रों में भ्रमण कर मिशन परिवार विकास पखवाड़े (परिवार नियोजन के साधन) का प्रचार-प्रसार करेगें। 7 मार्च तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा तथा 7 से 15 मार्च तक सेवा प्रदायगी की जाएगी। ये गतिविधियां जनसंख्या स्थिरीकरण के समान होगी। दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का प्रचार-प्रसार करना है। इसके अतंर्गत योग्य दंपत्ति को एएनएम एवं मितानिन के द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी, अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी जावेगी। ग्रामीण-शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का प्रचार-प्रसार किया जावेगा। नये अस्थायी परिवार नियोजन साधनों (अंतरा छाया) के बारे में पंचायत स्तर पर सास-बहू सम्मेलन में जानकारी दी जावेगी तथा पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा। 7 से 15 मार्च तक चिन्हांकित दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी अथवा अस्थायी साधन के लिए तैयार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसरी ने जिले के परिवार नियोजन के योग्य दंपत्ति से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन के साधन (अस्थाई/स्थाई) अपनाएं इस हेतु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा मितानिन से संपर्क करें।