HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

होली के लिए हर्बल रंग की मांग ज्यादा, सजा बाजार

कोरबा। होली के त्योहार को लेकर बाजार सजने लगा है। केमिकल वाले रंग के बजाय हर्बल रंग, अबीर और गुलाल की सबसे ज्यादा मांग बाजारों में है। वहीं गुब्बारे और पिचकारी की मांग पिछले सालों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही है।
इस बार बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे और अन्य आकर्षक होली से जुड़ी सामग्री बाजार में बिकने के लिए पहुंची है। पिचकारी 40 से लेकर 350 रुपये तक की उपलब्ध है। बच्चों के लिए कार्टून वाली स्पाइडर मैन, छोटा भीम, टैंक वाली, गन वाली पिचकारी भी उपलब्ध है। इस साल होली पर रंगों के बाजार में महंगाई नहीं दिख रही है। रंग-गुलाल और पिचकारियों की कीमत पिछले वर्ष की तरह ही है। उम्मीद है कि इस बार होली का बाजार अच्छा रहेगा। रंग और पिचकारी की कीमत में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। व्यापारियों का कहना है कि 2 साल से कोरोना काल के कारण होली का त्योहार फीका रहा था। इस बार बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। इस बार व्यापारियों के लिए भी होली का त्योहार अच्छा जा रहा है। कोविड का संकट खत्म होने के बाद त्योहारों को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है। मिठाइयों की खरीदारी का सिलसिला भी तेज हो गया है। महिलाओं ने कपड़े और श्रृंगार के सामान से लेकर तरह-तरह के चिप्स, नमकीन और रंगोली सजाने के रंगों की भी खूब खरीदारी की है। बाजारों में होली में उपयोगी सामानों की जबरदस्त बिक्री देखी जा रही है।