6 घंटे बाद मिला सीआईएसएफ का गुम ड्रोन
0 गेवरा खदान की होती है निगरानी
कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान में सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत सीआईएसएफ खदान के हर क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी करती है। रविवार की सुबह खदान की निगरानी में लगा ड्रोन अचानक गायब हो गया। सीआईएसएफ कंट्रोल से ड्रोन का संपर्क टूट गया, जिसे तलाशने में सीआईएसएफ के जवान और अफसर जुटे रहे। लगभग छह घंटे बाद गुम हुए ड्रोन को बरामद कर लिया गया है। खदान में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को मिली हुई है।
सुरक्षा के बेहतर और पुख्ता इंतजाम के लिए सीआईएसएफ प्रबंधन ड्रोन का इस्तेमाल करती है, जिससे चप्पे-चप्पे पर ड्रोन की नजर से खदान में हो रहे मूवमेंट को देख सके और उस पर कार्रवाई की जा सके। सीआईएसएफ की ओर से खदान में सुबह 6 बजे ड्रोन चलाया जा रहा था। तकनीकी कारणों से ड्रोन कंट्रोल से बाहर हो गया, जिसकी खोजबीन की जा रही थी। सीआईएसएफ प्रबंधन इसके लिए कई प्रयास किए। साथ ही खदान में कार्यरत कर्मियों के लिए ड्रोन का पता लगाने पर शाबाशी के साथ उचित इनाम की घोषणा की थी। इससे पहले कि ड्रोन कर्मियों या किसी अन्य के हाथ लगता सीआईएसएफ के जवानों ने उसे खोज निकाला। बताया जाता है कि ड्रोन को रिकव्हर कर लिया गया है। पुन: उससे निगरानी का काम किया जा रहा है।