HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

20 बडे़ बकायादारों पर निगम ने की जप्ती फेहरिस्त की कार्रवाई

0 दिया 1 सप्ताह का समय, जमा करें सम्पूर्ण बकाया राशि, अन्यथा होगी भवन दुकान की सीलिंग व कुर्की
कोरबा। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा के राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बकायादारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में निगम के कोरबा व टी.पी. नगर जोन के 20 बडे़ बकायादारों पर जप्ती फेहरिस्त की कार्रवाई की गई तथा उन्हें 1 सप्ताह का समय देते हुए हिदायत दी गई कि वे सम्पूर्ण बकाया राशि निगम कोष में जमा कराएं अन्यथा सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा को बकायादारों, करदाताओं से एक बड़ी राशि की वसूली करनी हैं, इसके साथ ही 50 हजार रुपये से अधिक की बकाया राशि के बकायादारों की संख्या भी काफी मात्रा में है, जिनसे करोड़ों रुपये की बकाया कर राशि निगम को प्राप्त करनी है। डिमांड व वारंट आदि की तामीली एवं बार-बार संपर्क करने के बावजूद इन बकायादारों द्वारा बकाया कर राशि नहीं जमा कराई जा रही है। निगम द्वारा 1 लाख रुपये से अधिक के बकायादारों के नाम भी सार्वजनिक किए गए थे। बकायादारों द्वारा सम्पूर्ण बकाया राशि का कुछ अंश निगम कोष में जमा कराया जाता है, तत्पश्चात शेष बकाया राशि निगम केष में जमा नहीं कराई जा रही है। परिणामस्वरूप निगम को आर्थिक क्षति उठाने पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर निगम प्रदत्त नागरिक सेवाओं व सुविधाओं तथा शहर के विकास कार्यों में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आयुक्त पाण्डेय ने समय-समय पर राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने तथा पुराने बकाए की सम्पूर्ण राशि निगम कोष में बकायादारों से जमा कराने के निर्देश दिए हैं। निगम का राजस्व अमला एक ओर जहां वर्तमान करों की वसूली कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बकाया करों की राशि जमा कराने हेतु नियमानुसार सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम के कोरबा व टी.पी. नगर जोन में 20 बडे़ बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए जप्ती फेहरिस्त की कार्रवाई की गई है। उन्होंने एक सप्ताह का समय देते हुए निगम के राजस्व अधिकारियों ने इन बकायादारों को हिदायत दी है कि वे सम्पूर्ण बकाया कर राशि निगम कोष में जमा कराएं अन्यथा सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
0 शीघ्र जमा करें बकाया राशि, असुविधा से बचें
आयुक्त पाण्डेय ने निगम के करदाताओं विशेषकर बडे़ बकायादारों से पुनः कहा है कि वे निगम को देय वर्तमान वर्ष की कर राशि एवं विगत वर्ष की बकाया राशि का भुगतान निगम कोष में जल्द से जल्द कर दें तथा कर जमा न करने पर निगम द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचें। उन्होंने कहा है कि निगम को करों के माध्यम से प्राप्त राशि के द्वारा ही विभिन्न नगर पालिक सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है तथा नगर विकास के कार्य किए जाते हैं। समय पर करों का भुगतान न किए जाने से एक ओर जहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता व नगर विकास के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, वहीं दूसरी ओर निगम को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। अतः समय पर करों का भुगतान करें तथा नगर विकास में सहयोग दें।