HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती : दस्तावेज सत्यापन के लिए द्वितीय सूची जारी

कोरबा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त 157 संविदा पदों की भर्ती हेतु जारी अंतिम चयन सूची के अभ्यर्थियों को छोड़कर अग्रिम वरीयता क्रम में दस्तावेज सत्यापन हेतु द्वितीय सूची जारी की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा से जारी सूचना अनुसार विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए द्वितीय सूची के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन निर्धारित तिथि पर किया जाएगा। आरएमए एनएचएम, सोशल वर्कर, नर्सिंग ऑफिसर एनएचएम, नर्सिंग ऑफिसर एनएचयुएम, स्टाफ नर्स एनआरसी, टेक्निकल असिस्टेंट हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन, ओटी टेक्निशयन, एमएलटी एनएचयुएम, टीबीएचव्ही एनआईईपी, डेंटल असिस्टेंट फिल्ड इन्वेस्टिगेशन, वार्ड असिस्टेंट एनएमएचपी, आया-बाई एसएनसीयू तथा क्लीनर के पदों के लिए आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि 23 मार्च सुबह 11 बजे से निर्धारित की गई है। इसी प्रकार एएनएम एनयूएचएम, एएनएम आरबीएस के एनएचएम, काउंसलर ब्लड बैंक, काउंसलर एनएचएम तथा हाउस कीपिंग एनएचएम के पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन 24 मार्च सुबह 11 बजे से किये जाएंगे।
आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही उन्हें अनुपस्थित मानते हुए भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा एवं वरीयता क्रम में अन्य अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सूची एवं अन्य जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल एवं जिला कोरबा के वेबसाइट www.korba.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।