कोयला कर्मियों को एक साथ होगा वेतन भुगतान
0 सैप लागू किए जाने के बाद आएगी एकरूपता
कोरबा। कोल इंडिया की कई अनुषंगी कंपनियां कोयला उत्पादन के काम में लगी हुई है। अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग तरह की सुविधाएं और व्यवस्थाएं कर्मियों को मिली हुई हैं, लेकिन अब सभी कंपनियों के कोयला कर्मचारियों के वेतन भुगतान में एकरूपता लाई जा रही है। सभी कर्मियों को एक साथ वेतन का भुगतान एक ही तिथि को हो जाएगा।
सैप लागू किए जाने के बाद कोल इंडिया ने मुख्यालय सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन भुगतान एक साथ हर महीने की दो तारीख को करने का निर्णय लिया है। यह नियम इस अप्रैल से लागू होगा। अभी सभी अनुषंगी कंपनियों में अलग-अलग तारीख को वेतन भुगतान हो रहा है। इस निर्णय के बाद एसईसीएल में भी सक्रियता बढ़ गई है। दो तारीख को वेतन भुगतान को लेकर कई स्तरों पर बैठक की जा रही है। कर्मियों की उपस्थिति आदि को लेकर समय पर आंकड़े उपलब्ध कराने आदि पर चर्चा की गई है। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कोल इंडिया ने सभी अनुषंगी कंपनियों को महीने की दो तारीख को वेतन भुगतान का स्पष्ट निर्देश दिया है। अब सभी काम सैप के माध्यम से होना है, इसलिए प्रतिदिन हाजिरी अपडेट करना अनिवार्य है। सक्षम पदाधिकारी को इसको स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया है। डमी सैलरी स्लिप पहले से तैयार करने को भी कहा गया है।