गोल्डन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया महापौर राजकिशोर प्रसाद ने
कोरबा। वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा के पार्षद एमआईसी मेंबर संतोष राठौर एवं वार्ड 3 राताखार के पार्षद रवि सिंह चंदेल के संयुक्त तत्वावधान में गोल्डन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मिशन स्कूल ग्राउंड में महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महापौर प्रसाद ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस उछाल कर एवं प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में महापौर प्रसाद ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और बताया कि क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु आयोजकों ने अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
आयोजनकर्ता संतोष राठौर एवं रवि सिंह चंदेल ने बताया की लगभग दो सप्ताह तक चलने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में अभी तक 32 टीमों का पंजीयन हो चुका है। आज का उद्घाटन मैच आरिफ इलेवन एवं अरमान इलेवन टीमों के बीच हुआ। फाइनल मैच में दिए जाने वाले पुरस्कारों की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को कप के साथ रुपये 21000 का नकद पुरस्कार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की तरफ से प्रदान किया जायेगा एवं उपविजेता टीम को 11000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा
इस अवसर पर संतोष राठौर, रवि सिंह चंदेल, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमैन आरिफ खान, जी.डी. यादव, भुवनेश्वर राज, शैलेष सोमवंशी, शिबु डे, राजा खान, निहाल, शिवा स्वामी, पवन गुप्ता, सूरज कंवर, बजरंग पटेल, प्रकाश, दशरथ साहू, इरफान, सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवं वार्डवासी उपस्थित थे।