HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

हरदी बाजार साराईसिंगर से दीपिका जाने वाली मुख्य मार्ग का हाल बेहाल कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत क्षेत्र की जनता नाराज

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का जो विकास कार्य 5 वर्ष में होना था वह विकास कार्य क्षेत्र की जमीनी हिस्से में नजर नहीं आ रही है।

विधायक पुरुषोत्तम कंवर वर्तमान में फिर से कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस पार्टी ने टिकट देकर विश्वास जताया है लेकिन इस बार क्षेत्र में रहने वाले आम नागरिकों का काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्र की जनता विधायक से पूछ रहे हैं कि आपने कहां विकास किया है इन 5 वर्षों में हमको भी बता दीजिए सिर्फ और सिर्फ कमीशन खोरी खुलकर 5 वर्षों में किया गया है क्षेत्र की जनता की मूलभूत समस्या को ध्यान नहीं रखा गया इसके कई उदाहरण क्षेत्र की जनता से बात करने पर देते हुए नजर आपको आ जाएंगे

0 मैं एक छोटा सा उदाहरण देता हूं हरदी बाजार साराईसिंगर चौक से दीपिका जाने वाली मुख्य मार्ग में से एक है और इनके अलावा हरदी बाजार से दीपका को जोड़ने के लिए कोई मार्ग नहीं है लगभग 5 किलोमीटर का यह सड़क को पार करना आम नागरिकों के लिए काफी चैलेंज भारा रहता है और रोजना छोटे-छोटे स्कूल के बच्चों को कॉलेज के बच्चों को पढ़ने के लिए हरदी बाजार से दीपका और दीपिका क्षेत्र के लोगों को हरदी बाजार अपने जीवन रोजमर्रा सामानों का आदान-प्रदान के लिए आना जाना पड़ता है और यह 5 किलोमीटर का सड़क की स्थिति इतनी भयानक स्थिति निर्मित हो गई है (खतरनाक) दिनभर उस सड़क में आपको धुएं का गुब्बार नजर आएगा 5 किलोमीटर का सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और ट्रकों का कई किलोमीटर से जाम नजर आता है जो तस्वीर मैं आपको दिखाऊंगा खुली खदान दीपिका और गेवरा के दोनों के बीचो-बीच से एसईसीएल के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कुछ वर्ष पहले ही कराया गया था लेकिन रात और दिन कोल परिवहन करने वाले ट्रकों के पहिए के नीचे सड़क दबाकर बड़े-बड़े खड्डा में तब्दील हो गए हैं विधायक महोदय को भी इसी सड़क मार्ग से हरदी बाजार से आना और जाना पड़ता है और उनके परिवार के लोग को भी इस मार्ग से आना जाना पड़ता है इसके बावजूद भी 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कभी संज्ञान नहीं लिया कि यह सड़क को अच्छे से बनवा दिया जाए जिसे आम नागरिक को किसी प्रकार का कोई दिक्कतों का सामना सड़क में चलते समय ना हो हरदी बाजार सहित आसपास के 40 50 गांव का यह मुख्य सड़क मार्ग में से एक है अपने रोजी मजदूरी दीपिका बाजार सहित आसपास के कई बाजरो में जाकर जीवन यापन करते हैं और इस मार्ग में चलने वाले व्यक्ति अपने जीवन को हाथ में लेकर चलना पड़ता है कि कब कहां पर एक्सीडेंट हो जिसकी कोई गारंटी नहीं है कई बार इस विषय को लेकर कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर से क्षेत्र की जनता ने मिलकर अनुरोध किया और कई बार लिखित में भी उन्हें और एसईसीएल के सीसीएल प्रबंधन को और जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया मगर किसी ने क्षेत्र की जनता की आवाज को नहीं सुनी आज कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर उस मार्ग में आते जाते होंगे तो क्षेत्र की जनता को क्या मुख दिखते होंगे यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है जो विधायक अपने क्षेत्र की सड़क को सही ढंग से नहीं बनवा सकते जिनकी सरकार छत्तीसगढ़ में 5 वर्षों तक रही है तो वह कब सड़क का निर्माण कार्य करवाएंगे क्षेत्र की जनता इस समस्या को लेकर काफी नाराज है जिसका परिणाम उनको होने वाले विधानसभा के चुनाव के समय चुकाना पड़ेगा इसी प्रकार मैं लगातार कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बारे में अपना विचार और क्षेत्र की जनता से बात करके उनका विचार आपके सामने रखना रहूंगा धन्यवाद