कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
0 घंटाघर में हुई आम सभा, भारी भीड़ रही मौजूद
कोरबा। कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, रामपुर से फूलसिंह राठिया, पाली-तानाखार से दुलेश्वरी सिदार और कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले घंटाघर में विशाल आमसभा के बाद रैली निकाली गई।
औद्योगिक नगरी में कांग्रेस का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन गुरुवार को देखने को मिला। चारों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक साथ रैली निकाल कर अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके पहले घंटाघर में आमसभा आयोजित की गई, इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा उपस्थित रहीं। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन रैली में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की चारों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन जमा करने का निर्णय लिया और गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा किया गया। काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कोरबा विधानसभा से जयसिंह अग्रवाल, रामपुर से फूलसिंह राठिया, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर व पाली-तानाखार से दुलेश्वरी सिदार रैली निकाल कर कलेक्टोरेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। रैली से पहले एक बड़ी सभा भी कांग्रेस ने घंटाघर मैदान में आयोजित की। कांग्रेस की सूची जारी होने के साथ ही चारों प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है और चुनाव के दूसरे चरण के तहत 21 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होते फार्म लेना शुरू कर दिया है। हालांकि कटघोरा के प्रत्याशी पुरुषोत्तम सिंह कंवर ने दो दिन पहले ही अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया था, पर गुरुवार को भी अन्य प्रत्याशियों के साथ पुन: नामांकन जमा किया। इस दौरान डॉ. चरणदास महंत, ज्योत्सना महंत सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 रज्जाक ने भरा नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जहां कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से रज्जाक अली ने पर्चा दाखिल कर दिया है। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को अपना नाम निर्देशन पत्र सौंपा है।
0 इस बार जीतेंगे ज्यादा से ज्यादा सीट
नामांकन रैली में शामिल होने पहुंची कुमारी सैलजा ने चर्चा के दौरान कहा कि तैयारी चल रही है और अनुमान यही है कि इस बार हम ज्यादा सीटें जीतेंगे। पिछली बार जो कमी रह गई थी, इस बार उसे भी पूरा कर छत्तीसगढ़ की सभी सीट पर विजयश्री हासिल करेंगे। हमारी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में काम किया है और इसे लोगों ने देखा है। सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। कहीं कोई अंदरूनी कलह जैसी बात नहीं। कांग्रेस पार्टी में सबकी अपनी जगह होती है पर सबकी निष्ठा कांग्रेस और पार्टी नेतृत्व के प्रति समर्पित है, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का हमेशा ख्याल रखा है। पहले भी मौके मिले, फिर मौके मिलेंगे और आगे भी अवसर बनते रहेंगे। जो नाराजगी है, उसे एक परिवार की तरह दूर कर लिया जाएगा और पार्टी का हर सदस्य एकजुट होकर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी मौजूद रहीं।