HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*अवैध विस्फोटक पदार्थ के खिलाफ हरदी बाजार पुलिस की कार्यवाही,8 कार्टून में विभिन्न कंपनी के फटाके को किया गया जप्त।,अपराध क्रमांक 851/23 धारा 9(ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई *

अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों/अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशित दिए गए हैं जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में हरदीबाजार स्टॉफ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 28.10.2023 को मुखबीर सूचना पर ग्राम बोईदा में लीलाधर पटेल के घर रेड कार्यवाही जहाँ आरोपी लीलाधर पटेल पिता दिलहरण लाल पटेल के कब्जे से 08 खाखी रंग के कार्टून में विभिन्न कंपनी का फटाका जुमला कीमती लगभग 1,00,000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 251/2023 धारा 9 (ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है |

*आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही हैं

हरदी बाजार क्षेत्र में अवैध फटक का कारोबार काफी लंबे समय से फल फूल रहा है हरदी बाजार दो  जिला सीमावर्ती को साझा करता है जांजगीर जिला और बिलासपुर जिला इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास अवैध कारोबार करने का प्रयास किया जाता रहा है आप देखे होंगे काफी संख्या में साड़ी, सोना चांदी ,और पैसे, पुलिस ने जपती की है एस पी के बदलते बदलते ही पुलिसिया कार्रवाई में तेजी आई है जो जिले के हित के लिए अच्छा है निरंतर ऐसे करवाई पुलिस प्रशासन को करते रहना चाहिए