HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

मतदान केंद्रों, जांच नाकों का प्रेक्षकों ने किया अवलोकन

0 प्रेक्षक सी.के. जमातिया, प्रियतु मण्डल सहित व्यय और पुलिस प्रेक्षक जिले में कर रहे भ्रमण
कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सहित व्यय और पुलिस प्रेक्षक कोरबा जिले में मतदान केंद्र, स्थैतिक निगरानी दल-चेकपोस्ट आदि का अवलोकन कर रहे हैं। वे ग्रामीणों से मुलाकात कर शत-प्रतिशत् मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।


इसी कड़ी में पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा हेतु नियुक्त प्रेक्षक आईएएस सी.के. जमातिया ने शुक्रवार को पाली-तानााखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक जमातिया ने मतदान केंद्र क्रमांक 178 प्राथमिक शाला सिंघिया, प्राथमिक शाला तुमान मतदान केंद्र क्रमांक 120, प्राथमिक शाला बरबसपुर मतदान केंद्र क्रमांक 141, कटोरी नगोई मतदान केंद्र क्रमांक 91, मतदान केंद्र क्रमांक 88 जटगा, मतदान क्रेंद्र क्रमांक 1 अमझर, मतदान केंद्र क्रमांक 35-36 पोड़ीकला का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने पोड़ीकला मतदान केंद्र में रैम्प तथा लाईट की व्यवस्था के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ओ.एन. हरिप्रसाद राव ने स्थैतिक निगरानी दल मोरगा चेकपोस्ट तथा शिकायत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा पुलिस ऑब्जर्वर ने बगदेवा में स्थैतिक निगरानी दल चेकपोस्ट नाका की जांच की। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केंद्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित थे। प्रेक्षक ने स्थैतिक निगरानी दल द्वारा चेकपोस्ट के माध्यम से की जा रही जांच का भी अवलोकन किया। इसी तरह कोरबा और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक प्रियतु मण्डल ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटमेर, बरपाली सहित अन्य ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने मतदान केंद्र का अवलोकन करने के साथ ही ग्रामीणों से मिलकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया।


0 व्यय प्रेक्षक ने शिकायत मॉनिटरिंग सेल एवं स्थैतिक निगरानी दल का किया निरीक्षण
कोरबा जिले में चार विधानसभाओं में कोरबा, रामपुर, पाली-तानाखार एवं कटघोरा के लिए चुनाव आयोग द्वारा पदस्थ व्यय प्रेक्षक ओ.एन. हरिप्रसाद राव के द्वारा शिकायत मॉनिटरिंग सेल का गहन निरीक्षण कर विधानसभावार प्राप्त होने वाली विधि शिकायतों के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही उनके द्वारा पाली-तानाखार विधानसभा के दूरस्थ ग्राम मोरगा एवं कोरबी में स्थित स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की समीक्षा की गई एवं दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक राव को डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी विकास चौधरी द्वारा ऑफलाइन शिकायत/टेलीफोन से प्राप्त शिकायत एनजीएस, सी-विजिल/सीएमएस आदि माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।