HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी व टीपी नगर में मनाया गया बाल दिवस

कोरबा। सेवाभावी संस्था लायंस क्लब कोरबा द्वारा संचालित लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस स्कूल टीपी नगर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस समारोह का लुफ्त उठाया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों के लिए दोपहर में चटपटा, स्वादिष्ट, मनपसंद भोजन की व्यवस्था किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष मीना सिंह, सचिव आशीष अग्रवाल, एमजेएफ राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमैन लायंस स्कूल सीतामढ़ी, एमजेएफ जयप्रकाश अग्रवाल चेयरमैन लायंस स्कूल टीपी नगर, विद्यालय सचिव मीना सिंह एवं मधु पांडेय, एस.के. अग्रवाल जोन चेयरमैन एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को बहुत ही रोचक एवं यादगार बनाया।