HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*गेवरा खदान के अंदर ही कोयला चोरी करने का अड्डा बना लिए कोयला दलाल पूरा खेल खुलकर खेल रहे हैं रुंगटा कंपनी के लोग एसईसीएल के अधिकारी बने मुख्य दर्शक करोड़ों रुपए की आर्थिक छाती उठानी पड़ रही है एसईसीएल प्रबंधन को*

0 40 रुपए प्रति टन लेने का चर्चा काफी आम हो गया है मामला गेवरा ओपन परियोजना खुली कोयला खदान का है जहां रुंगटा कंपनी का पार्टनर के रूप में काम कर रहे एक उनका कसम खास-खास आदमी के द्वारा हर ट्रक मालिकों से ₹40 रुपए टन के प्रति ट्रक वसूला जा रहा है इसकी जानकारी गेवरा के सीजीएम या गोल ऑफिस के जीएम, सीआईएफ यह एसईसीएल के सिक्योरिटी गार्डन को मालूम नहीं है ऐसा हो नहीं सकता उनका संरक्षण प्राप्त है

0ऐसा सूत्र बता रहे हैं और वही रुंगटा कंपनी के अधिकारी पीवी सिंह, पांडा को इसकी जानकारी नहीं है ऐसा हो नहीं सकता उनके ही संरक्षण में यह कल हीरे का गोरख धंधा का काम काफी लंबे समय से खदान के अंदर फल फूल रहा है जहां जांच एजेंसी को ना कोई जानकारि हो या किसी प्रकार का कोई संदेश हो सके और ना ही कोई पहुंच सके जो खेल कोयला चोरी का खदान के ऊपर होता है वही खेल कोयला चोरी का काम खदान के अंदर बीचों-बीच में लंबे समय से किया जा रहा है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एसईसीएल प्रबंधन को तत्काल नोटिस जारी करते हुए खदान से बाहर निकाल देना चाहिए और वही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की जरूरत है जिससे दोबारा खदान के अंदर प्रवेश नहीं देना चाहिए और जितने दिनों तक कोयला चोरी का कार्य उनके द्वारा खदान के अंदर किया गया है उसका पैसे की रिकवरी की भरपाई उस व्यक्ति को करने के लिए नोटिस जारी करना चाहिए।

0इस विषय को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी, को जांच करने की जरूरत है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके शासकीय संपत्ति को लूटने वाले लोगों के खिलाफ कठोरता से करवाई हो सके जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य करने से बचें

0और कितने एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी इस कार्य में उनके सहयोगी के रूप में संलिप्त हैं उन पर एसईसीएल विभाग को कार्रवाई करना चाहिए और रुंगटा कंपनी के अधिकारी पीके सिंह के खिलाफ भी 420 का मामला दर्ज होना चाहिए और जो कोयल चोरी किया गया है और अवैध पैसे की वसूली की गई है उन पर एसईसीएल प्रबंधन को पैसे की वसूली भी होनी चाहिए

 

0रुंगटा कंपनी के खिलाफ इस विषय को लेकर एसईसीएल के महाप्रबंधक एसके मोहंती से बात करने पर उन्होंने कहा यह बातें मेरे संज्ञान में आई है इस विषय पर कार्रवाई करने की रणनीति बनाई जा रही है कोई भी व्यक्ति हो खदान के अंदर गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन पर शक्ति से करवाई की जाएगी खदान के नियम कानून को सभी ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार, ओवर बटन, में  काम करने वाले ठेकेदार को मनाना पड़ेगा धन्यवाद