HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

कब मिलेगी कोरबा वासियों को नई पुल का सौगात कछुआ गति से चल रहा निर्माण कार्य दरीॅ समानांतर पुल मे ठेकेदार द्वारा स्वयं की गलती से निर्माण कार्य बार-बार बंद कर के आम नागरिकों को कर रहे हैं परेशान

  1. कब मिलेगी कोरबा वासियों को नई पुल का सौगात कछुआ गति से चल रहा
    निर्माण कार्य दरीॅ समानांतर पुल मे ठेकेदार द्वारा स्वयं की गलती से निर्माण कार्य बार-बार बंद कर के आम नागरिकों को कर रहे हैं परेशानआपको ज्ञात होगा कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यह निर्माण कार्य हो रहा है कोरबा के लोकप्रिय विधायक छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी का विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दर्री समानांतर पुल का निर्माण कार्य लगभग 7 वर्षों से कछुए की चाल से चल रहा है अभी कुछ दिन पहले मंत्री महोदय जी पुल का निरीक्षण करने गए थे क्या मंत्री जी 7 वर्षों से आखिर क्या कर रहे थे कभी भी उन्होंने इससे पहले मेरी जानकारी के अनुसार निरीक्षण करने नहीं गए और आरोप लगाते हैं जिले के कलेक्टर के ऊपर कलेक्टर विकास कार्य को अवरुद्ध उत्पन्न कर रही है उनको विकास कार्य से कोई लेना देना नहीं है
    मामला
    2015 ,2016 मैं पुल की सुकृति शासन स्तर पर मिला था आज लगभग 7 वर्ष हो गए इस पुल को निर्माण होते मगर अभी तक पुल अनकंप्लीट है शासन द्वारा पुल के निर्माण कार्य को कंप्लीट करने की तिथि 24 महीने की दी गई थी
    विभाग के अधिकारी द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी दिखाई गई कि ठेकेदार के ऊपर करोड़ों रुपए की पेनल्टी लगाई गई परंतु वर्तमान में किसी प्रकार की कोई पेनाल्टी ना लगाते हुए 20% से 25% तक मूल वृद्धि अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जा रहा है जिसका पिछड़ने का कारण भू अर्जन नदी को पानी होना बताया जा रहा है जबकि अप्रोच रोड का निर्माण कार्य 5 वर्ष पूर्ण किया जा चुका है उसके उपरांत भू अर्जन की बात कहां से आई निविदा कंडिका मे ठेकेदार को कार्य स्थल का निरीक्षण कर निविदा प्रस्तुत करना रहता है जो विभाग दलील दे रहा है वह पचता नहीं है नहीं कोई डैम बना है पुल के निर्माण के समय और ना ही पानी बहा है कभी-कभी दर्री डेम से पानी जरूर छोड़ा जाता है हसदेव नदी को जीवित रखने के लिए उस सबकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है साथ ही सेतु निगम के अधिकारी द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ का पेनल्टी को छोड़ देते हुए मूल वृद्धि का करोड़ों रुपए की राशि की भुगतान किया जा चुका है जिसकी जांच शासन प्रशासन को करनी चाहिए

    जिले के कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के द्वारा दर्री समानांतर पुल निर्माण के विषय में सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारी कार्यपालन अभियंता बिलासपुर श्री सिन्हा जी अनुविभागीय अधिकारी अक्षय जैन को स्पष्ट निर्देश देते हुए जल्द से जल्द फूल का निर्माण मैं तेजी लाने के निर्देश दिए हैं जिससे आम नागरिकों के लिए खोला जा सके जिससे आने जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो सके

    पूर्व में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के द्वारा एक टीम गठित कर समानांतर पुल दर्री का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था

    आपको बता दें कोरबा शहर से दर्री ब्रांच से एनटीपीसी जमनी पाली से होते हुए छुरी कटघोरा से अंबिकापुर बिलासपुर गौरेला पेंड्रा अनूपपुर जैसे मुख्य मार्ग को जोड़ने का कार्य करता है वही ऑपोजिट दिशा में रूम गड़ा बस्ती हेलीपैड सतरेगा बाल्को पावर प्लांट को जोड़ने का महत्वपूर्ण मार्ग में से एक

    विश्व महामारी कोरोना के दौरान ठेकेदार को नुकसान जरूर हुआ होगा मगर 7 वर्ष तक फूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होना अधिकारी और ठेकेदार की घोर लापरवाही स्पष्ट रूप से दर्शाता है

    सेतु निगम कोरबा के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर शासन को लगा रहे हैं लाखों का चुना
    दरी ब्रिज 2015 में स्वीकृत हुआ था इस ब्रिज को 2018 में कंप्लीट हो जाना था मगर आज तक कंप्लीट नहीं हो पाया है आज 2021 खत्म हो गया और 2022 वर्तमान में चल रहा हैं

    लगभग 3 वर्ष अतिरिक्त समय हो गया जिस पर सेतु निगम विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं वही सूत्र बता रहे हैं पेनाल्टी वसूली नहीं करने के बजाएं मूल्य वृद्धि का भुगतान ठेकेदार को किया जा रहा है उसकी राशि लगभग 4 करोड़ रुपए होगा इस ब्रिज को निर्माण करने के लिए शासन द्वारा ₹24 करोड़ रुपए दिया गया था वही ठेकेदार गोवर्धन दास गोविंद राम रायपुर के नाम में टेंडर ओपन हुआ था ठेकेदार की गंभीर लापरवाही का अंजाम कोरबा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है वही आज दूसरे ठेकेदार को काम करने के लिए दिया गया है ऐसा सूत्र बताते हैं इसके बावजूद भी निर्माण कार्य में गति कछुआ चाल में चल रहा है कोरबा सेतु निगम के अधिकारी अक्षय जैन को लगभग जिले में पदस्थ हुए 8 वर्ष से अधिक हो गए ना राज्य सरकार इनका ट्रांसफर करती है और ना ही इनके ऊपर कोई कार्रवाई ऐसी क्या मेहरबानी है जो समझ से परे है वही

    आपको बता दें कोरबा जिले में लगभग 100 करोड़ से ऊपर का ब्रिज का निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहा है

    पहला उरगा आरोबी लागत राशि 25 करोड़

    दूसरा खोलार नाला लागत राशि 10 करोड़

    तीसरा छीदई नाला लागत राशि 10 करोड़

    चौथा झोरा घाट लागत राशि 15 करोड़

    पांचवा अहिरण नदी लागत राशि 12 करोड़

    छठवां दर्री ब्रिज लागत राशि 24 करोड़

    अब देखना है कि दर्री समानांतर पुल का निर्माण कार्य वर्षा ऋतु के पहले हो पाता है या नहीं अगर आज समानांतर पुल का निर्माण समय सीमा के भीतर हो जाता तो ध्यानचंद चौक से दर्री ब्राज के ऊपर को बंद करने के बाद भी आम लोगों को आने जाने में कोई असुविधा नहीं होती मगर वर्तमान परिस्थिति में ध्यानचंद चौक दर्री बराज के ऊपर से आम लोगों को आना जाना पढ़ रहा है वही निर्माण करने वाले ठेकेदार को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दो पहिया वाहन वाले जबरदस्ती निर्माणाधीन सड़क के ऊपर से आना जाना कर रहे हैं जो कि दोनों ओर सड़क के बीचो बीच मिट्टी डाला गया है जिससे लोगों की आवाजाही रोका जा सके वही ध्यानचंद चौक से दर्री ब्राज के ऊपर सड़क की स्थिति काफी खराब होने के कारण पूर्व में कई एक्सीडेंट घटना दुर्घटना घटित हुआ और आम नागरिकों के द्वारा धरना आंदोलन भी किया गया था धन्यवाद