HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

उरगा, पताढ़ी, पोड़ी-उपरोड़ा, कोनकोना, ढेलवाडीह, अरदा, कोटमेर, करतला, नानबांका, बड़ेबांका में 18 दिसंबर को शिविर

0 केंद्र सरकार की योजनाओं की मिलेगी जानकारी
0 योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में दिया जा सकता है आवेदन
कोरबा। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को कोरबा जिले के अलग-अलग जनपद अंतर्गत ग्रामों में पहुंचेगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कोरबा जनपद के ग्राम उरगा में 10 बजे से, पताढ़ी में 2 बजे से, पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा में 10 बजे से, ग्राम कोनकोना में 2 बजे से, कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह में 11 बजे से, ग्राम अरदा में 2 बजे से, जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम कोटमेर में 10 बजे से, करतला में 2 बजे से और पाली जनपद अंतर्गत ग्राम नानबांका में 9 बजे से, बड़ेबांका में 2 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। नगर पालिक निगम अंतर्गत 18 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 51 प्रतीक्षा बस स्टैंड दर्री में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे एवं वार्ड क्रमांक 67 गजरा मैदान बांकीमोंगरा में दोपहर 2.30 से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में योजनाओं का लाभ उठाने आवेदन दिया जा सकता है।