जिले के किसानों को होगा लंबित बोनस का भुगतान
0 वर्ष 2014-15 के 13879 एवं 2015-16 के 12077 किसानों को राशि का होगा भुगतान
कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किसान हितैषी लिए गए निर्णय के पश्चात् कोरबा जिले के किसानों को 25 दिसंबर को वर्ष 2014-15 के 13879 एवं 2015-16 के 12077 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस राशि का भुगतान किया जाएगा। खाद्य अधिकारी जे.के. सिंह ने बताया कि जिले में खरीफ वर्ष 2014-15 में धान बेचने वाले कुल 13879 किसानों से 91714.50 मे. टन धान की खरीदी की गई थी जिसका बोनस राशि 2751.435 लाख रुपये है। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले कुल 12077 किसानों से 82052.43 मे. टन धान की खरीदी की गई थी। जिसका बोनस राशि 2461.5729 लाख रुपये भुगतान किसानों के खाते में सीधे समायोजन किया जाएगा। जिले में किसानों को ब्लॉक स्तर एवं समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस का वितरण किया जाएगा।