HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

कलेक्टर श्रीमती साहू की पहल पर भूपेन्द्र को एक माह के भीतर मिली अनुकंपा नियुक्ति

कलेक्टर श्रीमती साहू की पहल पर भूपेन्द्र को एक माह के भीतर मिली अनुकंपा नियुक्ति

लिपिक के पुत्र की जिला कार्यालय में हुई नियुक्ति

कलेक्टर ने भूपेन्द्र और उनके परिवार को दी शुभकामनाए

कोरबा 13 जून 2022/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर तहसील कार्यालय करतला में लिपिक के पद पर कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु होने के पश्चात उनके पुत्र को नौकरी मिल गई है। तहसील कार्यालय करतला में सहायक ग्रेड-02 के पद में पदस्थ रहे स्व. कल्याण सिंह कंवर के पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह कंवर को जिला कार्यालय कोरबा में चौकीदार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। स्व. कल्याण सिंह कंवर की सामान्य मृत्यु हो गई थी। कल्याण सिंह के मृत्यु के पश्चात 10वी तक पढाई किये पुत्र श्री भूपेन्द्र कंवर ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। कलेक्टर कार्यालय में 11 मई 2022 को आवेदन प्राप्त हुआ था। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर के त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप एक माह के भीतर ही नौ जून 2022 को भूपेन्द्र कंवर को अनुकंपा नियुक्ति पत्र जारी कर दी गई। कम समय में नौकरी मिल जाने से भूपेन्द्र और उनके परिवार वालों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए भूपेन्द्र और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।
मूलतः कोरबा जिले के विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम तुमान निवासी 58 वर्षीय स्व. कल्याण सिंह कंवर लगभग एक वर्ष से तहसील कार्यालय करतला में सहायक ग्रेड-02 के पद पर पदस्थ थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। नौकरी मिलने के बाद भूपेन्द्र ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा काफी कम समय में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने से काफी प्रसन्नता हो रही है। भूपेन्द्र को नौकरी मिलने से उनकी माता की देखभाल और पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने में सहायता मिलेगी।