विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 4 जनवरी को यहां लगेंगे शिविर
कोरबा। भारत सरकार की लोक हितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। विगत कई दिवस से सतत् रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 4 जनवरी 2024 को विकासखंड कोरबा के ग्राम पसरखेत, धौंराभाठा में 10 बजे से, गेराव, बताती में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम मोहनपुर में 10 बजे से और ग्राम राल में 2 बजे से, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के सिरमिना में 10 बजे से, अटारी/कुदरीकला में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम रींवाबहार में 10 बजे से तथा कांशीपानी में 2 बजे से, विकासखंड पाली के ग्राम पुलालीकला में 10 बजे से और नानपुलाली, नवापारा में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जाएगा।