अपर कलेक्टर नाग की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की हुई बैठक
कोरबा। अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत के व्ही.सी. कक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्धारित एजेण्डावार विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग एवं सचिव जिला जल उपयोगिता समिति एस.एल. द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग हसदेव बरॉज पी.के. वासनिक सहित जल संसाधन संभाग के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सचिव जिला जल उपयोगिता समिति द्विवेदी ने एजेण्डावार जानकारी देते हुए बताया कि मिनीमाता बांगो बांध, माचाडोली का 26 दिसंबर 2023 को जल स्तर 354.86 मीटर है, जिसकी जल भराव क्षमता 2111.32 मिली घन मीटर है। यह बांध की क्षमता का 72.95 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इसी दिनांक को बांगो बांध का जल स्तर 356.50 मीटर था, जिसकी जल भराव क्षमता 2364.52 मि.घ.मी. थी, जो कि बांध की क्षमता का 81.69 प्रतिशत था। 26 दिसंबर 2023 की स्थिति में 40 लघु सिंचाई जलाशयों में जल भराव 43 प्रतिशत है।
इसी प्रकार मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना अंतर्गत कोरबा जिले में वर्ष 2023-24 में खरीफ सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के विरूद्ध 5820 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई किया गया है। कोरबा जिले में 75 लघु सिंचाई योजनाएं निर्मित है, जिसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 16404 हेक्टेयर है। इसमें 15484 हेक्टेयर खरीफ एवं 920 हेक्टेयर रबी सिंचित क्षेत्र है। वर्ष 2023-24 में लघु सिंचाई योजनाओ से 10737 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लक्ष्य के विरूद्ध 10357 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई किया गया है। मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना अंतर्गत कोरबा जिले में वर्ष 2023-24 में रबी सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है एवं लघु सिंचाई योजनाओं से 330 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में उर्वरक, बीज, कीटनाशक भंडारण पर्याप्त मात्रा में किया गया है।