HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*धार्मिक पौराणिक सभ्यता और शिक्षाप्रद प्रस्तुति से भरा रहा डी ए वी स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एस के मोहती*


*गेवरा दीपका*
डी ए वी स्कूल एसईसीएल गेवरा में गत दिनों वार्षिकोत्सव उत्सव एसईसीएल के रीक्रिएशनन क्लब मैं बड़े ही धूमधाम के साथ खचाखच भरे नगर वासियों की उपस्थिति मैं मनाया गया
पर एसईसीएल गेवरा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस के मोहंती एवं महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता मोहती मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि मयंक वर्मा जे एस प्रसाद एवं सभी अधिकारी गणों तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनीषा अग्रवाल के साथ दीप प्रज्वलित कर सर्वप्रथम कर कार्यक्रम की शुरुआत की
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जहां बच्चों की प्रस्तुति में भगवान जगन्नाथ की झांकी के साथ-साथ उड़ीसा के पारंपरिक नृत्य अलावा छत्तीसगढ़ की विवाह पर सोहर गीत के साथ गाने के साथ-साथ पूरे विवाह की रीति रस्म को प्रदर्शित किया वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने आधुनिकता की दौड़ में मोबाइल के उपयोग और इससे होने वाली समाज की विकृति को भी उजागर करते हुए रंग मंच पर बहुत ही मनमोहक संदेश देते हुए अपनी प्रस्तुति दी देखकर बैठे सभी अधिकारियों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ प्रतिभागी बच्चों उत्साहवर्धन किया।
एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनीषा अग्रवाल स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा गत वर्ष विद्यालय में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों एवं खेलकूद में डी ए वी स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को शील्ड तथा मेडल देकर मुख्य अतिथि एसके मोहंती के एव उपस्थित अतिथि गणों के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया
====================
*लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करें सफलता कदम चूमेगी/-मोहन्ती*
डी ए वी स्कूल के वर्षिकोत्स कार्यक्रम में पहुंचे एसईसीएल के मुखिया एस के मोहंती ने अपने सार्गभित उद्बोधन देते हुए कहा गेवरा डी ए वी स्कूल गेवरा ही नहीं पूरे देश में यहां के बच्चों ने अपना और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है आज मैं खुद बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर अभिभूत महसूस कर रहा हूं। जिन्होंने धार्मिक पौराणिक सभ्यता और शिक्षाप्रद प्रस्तुति से भरा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है और डी ए वी स्कूल गेवरा हमेशा अपनी नई ऊंचाइयां को छूता रहे और हमें अपने जीवन में आगे बढ़नाा है तो हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उसे लक्ष्य को पाने के लिए हमें शिद्दत के साथ मेहनत करनी होगी चाहे जो भी कठिनाई आए यदि हमारे लक्ष्य और इरादे मजबूत होंगे तो सफलता हमारे कदमों को चूमेगी