HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*एसईसीएल दीपका क्षेत्र में प्रारम्भ हुई अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2023 सीजीएम अमित सक्सेना ने किया उद्घाटन*

*एसईसीएल दीपका क्षेत्र में प्रारम्भ हुई अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2023*अमित सक्सेना

आज दिनांक 05.01.2024 को एसईसीएल दीपका क्षेत्र के श्रमवीर स्टेडियम में एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ डॉ० प्रतिभा पाठक, प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ, एसईसीएल बिलासपुर, के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना द्वारा किया गया | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० कौशिक सरकार, निदेशक (व्यवसायिक स्वास्थ्य), पश्चिमी अंचल, खान सुरक्षा महानिदेशालय, नागपुर, उपस्थित रहे | इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों व अन्य कंपनी से आई कुल 23 टीम हिस्सा ले रही हैं |

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदया व अध्यक्ष महोदय द्वारा प्राथमिक उपचार व कोल इंडिया ध्वज फहराया गया, जिसके पश्चात क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अरविंद कुमार द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को प्रथमिक उपचार शपथ दिलवाई | तत्पश्चात प्रतियोगिता में भाग लेने आयीं समस्त टीमों द्वारा मार्च-पास्ट किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों से परिचय लिया गया |

तदुपरान्त समस्त गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतियोगिता हेतु बनाई गई स्ट्रेचर ड्रिल गेलरी का जायजा लिया गया | अंत में मुख्य अतिथि महोदया प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ घोषित किया गया |

इस अवसर पर महाप्रबंधक (ख) श्री मनोज कुमार, महाप्रबंधक (संचालन) श्री पी मुखर्जी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी श्री पी के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अरविंद कुमार के साथ अन्य विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे | 02 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन दिनांक 06.01.2024 को होगा |