HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईव्हीएम जागरूकता रथ को किया रवाना

0 डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से आमजनों को ईव्हीएम मशीन की दी जाएगी जानकारी
0 जिले में 5 ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र किया गया स्थापित
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर में ईव्हीएम प्रदर्शन व मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जिले के शहरी एवं ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों में रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन का प्रशिक्षण देने एवं ईव्हीएम मशीन के द्वारा मतदान करने की सत्यता के प्रति आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही पात्र व वंचित लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, काटने एवं त्रुटि सुधार के संबंध में भी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा। कलेक्टर ने 18 वर्ष आयु पूर्ण किए हुए युवाओं एवं मतदाता सूची से वंचित महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं आमनागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व की जानकारी देने एवं ईव्हीएम के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। साथ ही कलेक्टोरेट परिसर कोरबा, करतला तहसील कार्यालय परिसर सहित कोरबा, कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा के एसडीएम कार्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है। यह प्रचार रथ जिले के सभी विधानसभा में घूमकर ईव्हीएम मशीन का प्रचार-प्रसार डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से करेगा, जिससे सभी मतदाता लोक सभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से भाग लें। इस हेतु समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र लोकेशनों को सम्मिलित कर तिथिवार रोड मैप तैयार किया गया है। इसी प्रकार जागरूकता रथ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन के लिए निर्धारित प्रपत्र के संबंध में भी जानकारी प्रदान किया जाएगा।