मानिकपुर में सामुदायिक भवन विकास कार्य का महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया भूमिपूजन
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन विकास कार्य का भूमिपूजन महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। महापौर मद से 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन विकास कार्य का भूमिपूजन व 15वें वित्त आयोग मद से लगभग 18 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 30 में अन्य स्थानों पर आरसीसी नाली तथा आरसीसी सड़क निर्माण कार्यों का भी विधिवत भूमिपूजन महापौर प्रसाद ने किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर एवं फूलचंद सोनवानी के साथ ही अन्य नागरिक उपस्थित थे।
महापौर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन के विकास कार्य के भूमिपूजन के दौरान कहा कि पूर्व राजस्व मंत्री ने अपने कार्यकाल में लगभग सभी समाज के लिये सामुदायिक भवन की सौगात दी थी। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन विकास कार्य की आवश्यकता को देखते हुए यहां के नागरिकों ने उक्त कार्य कराये जाने का अनुरोध किया था, जिस पर मैंने अपने महापौर मद से 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की गई थी, इसी के तहत आज उक्त सामुदायिक भवन विकास कार्य भूमिपूजन सम्पन्न हुआ है। मैं इसके लिये वार्ड के नागरिकों के बधाई देता हूं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर एवं फूलचंद सोनवानी के साथ ही पूर्व पार्षद सीताराम चौहान, नारायण कुर्रे, अरूण यादव, मूलचंद आजाद, पोखनलाल यादव, नत्थुलाल यादव, गीता यादव, होरी लाल, मेम साय, मुकुन्द यादव, राजकिशोर यादव, फागूलाल यादव, अरूण यादव, दिलीप यादव, गोकुल यादव, आशीष यादव, गणेश यादव केदार यादव आदि के साथ काफी संख्या में वार्ड के अन्य नागरिक उपस्थित थे।