HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

ओवरलोड वाहन पर लगा अर्थदंड, लगभग 20 हजार रुपये की राशि की वसूल

0 एसडीएम कटघोरा व आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई
0 बीते 15 दिन में ढाई लाख रुपये से अधिक का किया जा चुका जुर्माना
कोरबा। राखड़ उड़ाते चलते हुए वाहनों, रात्रि में सड़क किनारे राखड़ डंप कर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले वाहनों, राखड़ ओवरलोड वाहनों पर विगत 15 दिनों से आरटीओ कोरबा और राजस्व विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसा ही मामला एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह ने दौरा से लौटते समय देखा कि एक हाइवा सीजी 12 बीएफ 9733 नाममात्र का तिरपाल लगाए सड़क पर राखड़ उड़ाते जा रहा था, जिससे मोटरसाइकिल व पैदल चलने वाले आम जनता को अत्याधिक परेशानी हो रही थी। उन्होंने उक्त वाहन को तत्काल कटघोरा थाने में जब्त कर आरटीओ कोरबा को उचित वैधानिक कार्रवाई हेतु सौंप दिया। उक्त वाहन से आरटीओ कोरबा द्वारा 16 हजार 918 रुपये छत्तीसगढ़ मोटर यान कर एवं आठ हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल कर वाहन को भविष्य में नियमों का पालन करने की समझाइश देकर वाहन को रिलीज किया गया।
गौरतलब है कि कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आरटीओ कोरबा शशिकांत कुर्रे व एसडीएम कोरबा श्रीकांत वर्मा, एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह की संयुक्त कार्रवाई विगत 15 दिनों से लगातार जारी है। कोरबा जिले में अब तक राखड़ परिवहन में लगे 186 वाहनों की विभिन्न मार्गों में जांच की गई जिसमें से तिरपाल, पीयूसी, रिफलेक्टर, फिटनेस, नो पार्किंग, ओवरलोडिंग, सड़क किनारे अवैध डंपिंग मामलों पर आरटीओ कोरबा की चलानी कार्रवाई से दो लाख 56 हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा की गई है।