HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

विजयलक्ष्मी तिवारी व गीता तोमर दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में करेंगी शिरकत

0 नगर निगम कोरबा की दोनों स्वच्छता दीदियों को भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिये किया चयनित
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की दो स्वच्छता दीदियां जो निगम के एसएलआरएम सेंटर्स में बतौर सुपरवाइजर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं, वे दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता दीदी विजयलक्ष्मी तिवारी एवं गीता तोमर को गणतंत्र दिवस समारोह के लिये चयनित किया गया है।
स्व-सहायता समूह की सदस्य विजयलक्ष्मी तिवारी एवं गीता तोमर नगर पालिक निगम कोरबा के एसएलआरएम सेंटर्स में बतौर सुपरवाइजर अपनी सेवाएं दे रही हैं। उक्त दोनों स्वच्छता दीदियों की उत्कृष्ट सेवाओं एवं कार्य के प्रति उनकी निष्ठा का सम्मान करते हुए उन्हें देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने हेतु भारत सरकार द्वारा चयनित कर उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उक्त दोनों स्वच्छता दीदी 24 जनवरी को रायपुर जाएंगी तथा वहां से फ्लाइट के माध्यम से सफर कर दिल्ली पहुंचेगी तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगी।