HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिट्टी परीक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

कोरबा। शासन की महत्वाकांक्षी स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के तहत पायलेट प्रोजक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग कोरबा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र लखनपुर के तत्वावधान में बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मृदा नमूना लेने, मिट्टी परीक्षण एवं उससे संबंधित प्रयोगशाला के सभी उपकरण का जीवन्त प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को मिट्टी परीक्षण का महत्व की जानकारी देने के साथ ही कृषकों के मध्य स्वायल हेल्थ कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।