HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*वाहन चालक हीरा प्रसाद की गेवरा खदान में हुई ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत गेवरा ओपन परियोजना खदान में कंपनी वीएफपीएल, असईपल जेवी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कुरूंगटा कंपनी कोयला कटर मशीन से निकलने काम करता है और ट्रैकों के माध्यम से कोयला इकट्ठाइस किया जाता है कंपनी में मृतक चालक काम करता था मृतक के साथी मौजा राशि और मृतक के परिवार को नौकरी की मांग कर रहे थे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग*

गेवरा ओपन परियोजना खदान में कंपनी वीएफपीएल, असईपल जेवी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बड़े अधिकारियों के दबाव में ट्रक चालक एवं मशीन चालक काम करते हैं और अधिक ट्रिप लगाने की होड़ में एक ट्रक ड्राइवर की जान चली गई. दरअसल, पानी लेने के लिए ट्रक से उतरकर जा रहा ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची दीपका पुलिस जांच में जुटी गई जानकारी के अनुसार, जांजगीर निवासी हीरा प्रसाद गेवरा खदान में कार्यरत

वीएफपीएल, असईपल जेवी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (रूंगटा कंपनी) झारखंड की कंपनी है जो दो कंपनी को बनाकर एक कंपनी के नाम से काम किया एसईसीएल गेवरा ओपन परियोजना से एग्रीमेंट कर लिया गया है इस कंपनी का ट्रक चालक था. बुधवार सुबह की ट्रिप के लिए जाते समय ट्रक से उतरकर पानी लेने के लिए सड़क पार कर रहा था, इस दौरान सामने से आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दीपका पुलिस जांच में जुट गई . गेवरा ओपन परियोजना एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा खदान है और यहां सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है सिर्फ एक दिखावा है अभी कुछ दिन पहले ही सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया और विभिन्न प्रकार के निर्देश भी जारी किए गए हैं उसके कुछ दिन के बाद ही एक घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की ट्रक खदान के अंदर पलट गई थी और मृत्यु हो गई थी दूसरा व्यक्ति जो कल घटना हुई है इस प्रकार से गेवरा खदान में निरंतर लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है इसकी जांच उच्च स्तर पर करने की जरूरत है और दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में एफ,आई,आर दर्ज करने की आवश्यकता है जिससे निरंतर हो रही घटना को रोका जा सके कोरबा के पुलिस अधीक्षक आए दिन निर्देश जारी करते रहते हैं की सुरक्षित चलना है घटना दुर्घटना को रोकने का प्रयास करना है लेकिन यहां पर किसी प्रकार का कोई नियम कानून नहीं है और ना ही फर्क पड़ रहा है इसके लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए कि आखिर कहीं यह साजिश तो नहीं है कि आए दिन ड्राइवर चालक मशीन चालक की मृत्यु आखिर क्यों हो रही है और बड़े-बड़े एसी ऑफिस में बैठे हुए अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई करने की जरूरत है घटना घटने के बाद जब डंपर चालकों को पता चला की एक हमारे साथी की मौत हो गई है तो वह सब गाड़ी रोककर नारेबाजी करते हुए पैदल रुंगटा कंपनी की तरफ चले गए कि उसके परिवार को नौकरी एवं मौजा राशि दिया जाए

और जो वीएफपीएल, असईपल जेवी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (रूंगटा कंपनी) झारखंड के गुंडे और बदमाश जो दलाली कर रहे हैं जो अपने आप को वहां का मालिक समझ रहे हैं ऐसे दलालों के खिलाफ भी पुलिसिया कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो मामले को निपटने में लगे रहते हैं और गरीबों का खून चूस रहे हैं वहां के चालकों को सही वेतन भी नहीं दिया जाता है और अधिक समय तक काम लिया जाता है ऐसा वहां के सूत्र बताते हैं

आपको मालूम होगा मरे हुए व्यक्ति का जो हराम का पैसा खाता है उसको ऊपर वाला भी कभी माफ नहीं करता
धन्यवाद
*अभी आने वाले दिनों में* वीएफपीएल, असईपल जेवी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (रूंगटा कंपनी) झारखंड के खिलाफ विस्तार से समाचार प्रकाशित करूंगा कि वहां उनके द्वारा क्या-क्या गलत काम किए जा रहे हैं एसईसीएल और शासन के मापदंडों का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है धन्यवाद