HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

जिले भर में मनाई गई बसंत पंचमी, मां सरस्वती की हुई पूजा अर्चना

कोरबा। बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विशेष आराधना की गई। इस अवसर पर कई दुर्लभ योगों का संयोग रहा, इसलिए इस दिन शुभ कार्य का प्रारंभ करना फलदायी मना गया है। जिसे लेकर विभिन्न शुभ कार्य किए गए।
माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि बुधवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। इसके लिए श्रद्धालु देर रात तक तैयारी में जुटे रहे। विद्यालय, महाविद्यालय के साथ कई शैक्षणिक संस्थानों में पूजा स्थल की साफ-सफाई के साथ आकर्षक रूप से साज-सज्जा की गई थी। रंग-बिरंगे तोरण, फूल, मालाओं से सुसज्जित किया गया। यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कई स्थान पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। इसके लिए समिति के सदस्य मूर्तिकारों के पास प्रतिमा लेने देर शाम तक पहुंचते रहे। वाहनों के माध्यम से प्रतिमा को पूजा स्थल तक लेकर पहुंचे। बुधवार को शुभ मुहूर्त पर मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मान्यता है कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना करने से शुभ कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है। गौरतलब है कि सीबीएसई और सीजी बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा नजदीक है। इसे लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा।