*आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हरदी बाजार कॉलेज प्रांगण में मनाया गया सभी प्रोफेसर और कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे योग करने से मन को तन को शरीर को शांति मिलती है योग को हर व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है वर्तमान की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिससे वे हमेशा स्वस्थ और सुंदर रहे*
*योग आज के समय में मनुष्य के लिए एक जरूरत बन गया है।*
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय ग्राम्य भारती महाविधालय में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में योग प्रशिक्षक के रूप में श्री पी के दत्ता एवम् मिथलेश झारिया में सम्मिलित हुए।योग शिविर में महाविधालय के प्राचार्य श्री टी डी वैष्णव के साथ साथ समस्त प्राध्यापक , कर्मचारीगण और महाविधालय के अनेक छात्र – छात्रा उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया ।योग प्रशिक्षक दत्ता जी ने यह भी कहा की आज के समय में हमारी दिनचर्या ,खानपान और प्रकृति में बदलाव के कारण आज योग एक तरह से मनुष्य की जरूरत बन गई है। अंत में महाविधालय के प्राचार्य ने सभी से आग्रह किया और शपथ दिलाई की आज से हम सभी नियमित रूप से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे और सभी अन्य लोगो को भी योग करने के लिए प्रेरित करेंगे।