1 अप्रैल से कोषालय में वेंडर पेमेंट सिस्टम होगा पूर्णत: बंद
0 ई-बिल सॉफ्टवेयर के माध्यम से सीधे वेंडर के खाते में होगा राशि भुगतान
0 अप्रैल 2024 से ई-बिल में तैयार किए गए बिल ही किया जाएगा स्वीकार
कोरबा। संचालक कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा 16 फरवरी को जारी निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2024 से वेंडर पेमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को पूर्णत: बंद किया जा रहा है। इसके बदले ई-बिल सॉफ्टवेयर में सीधे वेंडर के खाते में राशि भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है। कोषालय में 1 अप्रैल 2024 से ई-बिल में तैयार किए गए बिल को ही स्वीकार किया जाएगा, जिसमें वेंडर के खाते में सीधा पेमेंट किए जाने हेतु सुविधा प्रदान की गई है। समस्त आहरण अधिकारियों को इसकी पूर्व सूचना प्रसारित की जा रही है, जिससे 1 अप्रैल से ई-बिल सॉफ्टवेयर में बिल तैयार किया जाए। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पीआर महादेव ने बताया कि ई-बिल सॉफ्टवेयर में तैयार किए गए बिल जिसका सीधा वेंडर के खाते में भुगतान किया जाएगा, ऐसे बिल ही कोषालय में स्वीकार किए जाएंगे।
0 कोषालय के सभी बिल डिजिटल फॉर्म में होंगे जमा
इसी प्रकार संचालक कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 13 फरवरी 2024 को जारी निर्देशानुसार कोषालय में प्रस्तुत होने वाले सभी प्रकार के बिल पेपर फॉर्म के साथ-साथ डिजिटल फॉर्म में प्रस्तुत किया जाएगा। अभी तक केवल वेतन बिल में डिजिटल फॉर्म डीएससी के साथ प्रस्तुत किया जाता था। अब वेतन एरियर्स, महंगाई भत्ता, एरियर्स, अर्धवेतन, अवकाश, सभी प्रकार के वेंडर पेमेंट को पेपर फॉर्म के साथ-साथ डिजिटल फॉर्म में प्रस्तुत किया जाना होगा। समस्त आहरण अधिकारी पेपर फॉर्म के साथ-साथ डिजिटल फॉर्म में बिल कोषालय में प्रस्तुत करेंगे। कोषालय द्वारा महालेखाकार को पेपर फॉर्म के साथ-साथ डिजिटल फॉर्म में लेखा प्रेषित किया जाएगा। इसके लिए फरवरी 2024 से पेपर फॉर्म के साथ-साथ डिजिटल फॉर्म में बिल प्रस्तुत किए जाने की अनिवार्यता लागू की गई है। इस हेतु समस्त आहरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वेतन बिल के साथ-साथ वेतन एरियर्स, महंगाई भत्ता, अवकाश वेतन, अर्ध वेतन तथा वेंडर पेमेंट के अंतर्गत ई-बिल में बनाए जाने वाले सभी प्रकार के बिल, पेपर फॉर्म के साथ-साथ डिजिटल फॉर्म में तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत करेंगे।