HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 4 मार्च को

कोरबा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 4 मार्च 2024 को किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में रिलेशनशिप मैनेजर के आईसीआईसीआई बैंक में 30 व एचडीएफसी बैंक में 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता स्नातक वांछनीय है।
इसके साथ ही पेट्रो रसायन अभियांत्रिकीय संस्थान (सिपेट) रायपुर अंतर्गत मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर-इजेक्शन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक एक्सटूशन, मशीन ऑपरेटर-ब्लो मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर-टूल रूम व मशीन ऑपरेटर-प्रोग्रामर सीएनसी मिलिंग के पदों पर 6 माह अवधि का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक 4 मार्च को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।