HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*एसईसीएल गेवरा ओपन परियोजना के बीएमएस ने आवास आवंटन मीटिंग नहीं होने का मुद्दा उठाया*

#बीएमएस ने आवास आवंटन मीटिंग ना होने का मुद्दा उठाया#

गेवरा में विभागीय कामगारों के लिए आवास का मुद्दा बना हुआ है जिस संबंध में प्रबंधन ने विगत 04 माह से मीटिंग ना होने के कारणों और सुचारू रूप से आवास आबंटन की बैठक के संबंध में जानकारी प्रबंधन से मांगते हुए पत्राचार किया है ।
विदित हो कि गेवरा में लगभग 3200 आवास है परंतु कर्मचारी 2400 के आस पास है तो भी अभी तक आधे एसईसीएल कर्मचारी को आवास नही मिला हैं ।आवास नही होने की वज़ह से कर्मचारी किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं  उन्हें आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा  हैँ इस सबंध में bms के हाउसिंग कमेटी के मेंबर सूर्यकान्त एवं कुलदीप  ने छेत्रिय महाप्रबंधक  के नाम से पत्र लिखकर आवास आबाँटन समिती की बैठक करने की अपील की हैँ ताकि एसईसीएल गेवरा में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द से जल्द आवास मिल सके जिससे कर्मचारियों के परिवार सुरक्षित ढंग से रह सके या अल प्रबंधन की घर और बहुत बड़ी लापरवाही है जिसकी खामियां जा आम कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एसईसीएल के उच्च अधिकारी जो बिलासपुर में पदस्थ हैं उनको कार्रवाई करने की आवश्यकता है और अगर मकान नहीं है तो एसईसीएल प्रबंधन को नए मकान बनाकर आवंटन करना चाहिए जिससे स्थाई समाधान हो सके!