HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

कुसमुंडा में दो दुकान से 18 बैटरी किया गया जब्त

कोरबा। चोरी के संदेह पर पुलिस ने कुसमुंडा में दो दुकान पर दबिश दी। उनके पास से 18 बैटरियों को जब्त किया है। इसकी जांच कर रही है।
कुसमुंडा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में संचालित गणेश ऑटो इलेक्ट्रिकल और गोपाल इलेक्ट्रिकल्स गेवरा बस्ती की दुकान में अत्यधिक संख्या में बैटरियां होने की सूचना मिली थी। आशंका जताई गई थी कि इन दुकानों में बैटरियां चोरी की हो सकती है। इसकी तहकीकात करने पुलिस की एक टीम दोनों दुकान पर पहुंची। दुकान संचालक से बैटरियों को लेकर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों दुकान से 11 और 7 बैटरियां जब्त की गई। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। इससे संबंधित इश्तगासा बनाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट का निर्णय मान्य होगा। जब्त की गई बैटरियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है जिन्होंने डिस्चार्ज होने पर अपनी बैटरी चार्ज करने के लिए दुकानदार को दी थी, लेकिन उनके पास बिल नहीं है। ऐसे लोगों के लिए इन जब्त बैटरियों को छुड़ा पाना मुश्किल होगा।