HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*महाशिवरात्रि पर्व और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल एवं अजय जायसवाल पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत और उनके परिवार द्वारा गृह ग्राम भिलाई बाजार में बड़ा तालाब स्थित शिव मंदिर मे सह परिवार पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के लिए मांगा आशीर्वाद*

प्रति वर्ष की तरह महाशिवरात्रि पर्व और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल एवं अजय जायसवाल पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत और उनके परिवार द्वारा गृह ग्राम भिलाई बाजार मे बड़ा तालाब स्थित शिव मंदिर मे परिवार सहित पूजा अर्चना किया गया और प्रसाद वितरण किया गया साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य मे समाज हित मे अपना विशेष योगदान देने वाले मितानिनो का सम्मान किया गया
इस अवसर पर रीना जायसवाल जी द्वारा क्षेत्र की सभी मितानिनों को उनके सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी अपने ग्राम वासियों के सेवा के लिए कभी पीछे नही हटते दिन हो या रात आप अपने कर्तव्य को अच्छे से निभाते है संबोधन पश्चात साधुवाद करते हुए आये हुए सभी मितानिनों का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में लखन सागर, गौकरण सिंह, गणेश सिंह कंवर, सुगन कश्यप, पीला सिंह गुरुजी,शरद जायसवाल, कमलेश प्रजापति, प्रकाश सागर,रामानुज श्रीवास, पुष्पेन्द्र चौहान, एवं क्षेत्र के सम्मानीय नागरिक एवं महिलाएँ उपस्थित थे ।