HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़विशेष समाचार

*पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी नितीन उपाध्याय और दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को सुकमा स्थानांतरित किया गया है,जबकि बालको नगर प्रभारी अभिनवकांत सिंह को बीजापुर व कुसमुंडा प्रभारी मनीष नागर को कांकेर जिला में भेजा गया *

(कोरबा) नक्सल क्षेत्र में भेजे गए चार पुलिस निरीक्षक
कोरबा (ईएमएस) लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के प्रभावशील होने से ठीक पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दो वर्ष से अधिक समय से जिले में पदस्थ अधिकारियों को रेंज से बाहर भेजने का काम जारी है। पुलिस विभाग ने हाल में ही एक सूची जारी की जिसमे कोरबा जिले के चार निरीक्षक इसमें प्रभावित हुए हैं। इसके साथ विभाग में रिफार्मेशन होना तय है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी नितीन उपाध्याय और दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को सुकमा स्थानांतरित किया गया है। जबकि बालको नगर प्रभारी अभिनवकांत सिंह को बीजापुर व कुसमुंडा प्रभारी मनीष नागर को कांकेर जिले में भेजा गया है। बस्तर क्षेत्र से ही मोती पटेल को कोरबा जिले में स्थानांतरित किया गया है। कोरबा जिले में निरीक्षकों की पर्याप्त पदस्थापना पहले से ही है। इनमें से कई रक्षित केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं। अलग-अलग समय पर उन्हें थाना से यहां भेजा गया है।

12 मार्च