HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

राशन कार्ड अपडेट की 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई मियाद

कोरबा। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राशन कार्ड अपडेशन का काम चल रहा है। इसके लिए आवेदन की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब लोग 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन के जरिए राशन कार्ड अपडेट करवा सकेंगे। इससे पहले आवेदन की तारीख को दो बार बढ़ाया जा चुका है। सबसे पहला आदेश 15 फरवरी तक आवेदन करने का था। उसे 25 फरवरी और फिर 15 मार्च किया गया। अब सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की 30 अप्रैल तक सुविधा दे दी है। सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मोबाइल ऐप तैयार कराया है। इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। राशन कार्डधारी अपने मोबाइल पर इस ऐप के जरिए नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्रॉइड मोबाइल नहीं है या जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां उचित मूल्य दुकान (सरकारी राशन दुकान) स्तर पर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए राशन कार्डों के नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी जा रही है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और नि:शक्तजन श्रेणी के राशन कार्ड नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क होगी। उन्हें नए राशन कार्ड के लिए किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। इसका खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। सामान्य श्रेणी (जनरल कैटेगरी) के राशन कार्डधारियों को ऐप के जरिए नवीनीकरण के लिए 10 रुपये देने होंगे।