अवैध शराब के भंडारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु टोल फ्री व मोबाइल नंबर पर की जा सकती है शिकायत
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में अवैध शराब के विरूद्ध सतत् कार्रवाई करने विभागीय अमला को निर्देशित किया है।
आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम सूचना मिलने पर त्वरित छापा मारकर आरोपियों के विरूद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है। इस हेतु जिले में अवैध शराब के भंडारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर टोल फ्री नंबर-14405, मोबाइल नंबर 92445-17388 जारी किया गया है। जिस पर आमजनों द्वारा अवैध शराब बनाने, बेचने या तस्करी की सूचना दी जा सकती है।