*कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि भाजपा ने ईडी और सीबीआई के माध्यम से धमकी-चमकी देकर उद्योग घरानों से अवैध उगाही की गई है 2019 में भाजपा ने चंदा के नाम पर घोटाला करने के लिए इलेक्ट्रोरल बांड को लाया गया *
कोरबा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रोरल बांड कानून को असंवैधानिक करा देने के बाद सियासत बढ़ गई है। चुनाव आयोग द्वारा अपने वेब साइड पर डाले गए डाटा के हिसाब से इलेक्ट्रोरल बांड के जरिये भाजपा को 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक 6060 करोड़ मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 1422 करोड़ मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एसबीआई बैंक द्वारा डेटा जारी किया गया, जो अधूरा है। 21 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई बैंक को डेड लाईन दिया है। डेटा सार्वजनिक होने के बाद सियासत बढ़ गई है। देश, राज्य और जिला स्तर पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा तिलक भवन (प्रेस क्लब) में पत्रकारवार्ता लेकर भाजपा पर हमला बोला गया। ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि भाजपा ने ईडी और सीबीआई की धमकी-चमकी देकर उद्योग घरानों से अवैध उगाही की गई है 2019 में भाजपा ने चंदा के नाम पर घोटाला करने के लिए इलेक्ट्रोरल बांड को लाया गया,जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक बता दिया और भाजपा का असली चाल चरित्र और चेहरा सामने आ गया। मोदी सरकार ने भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रोरल बांड लाया और घोटाला करने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों का खुलकर दुरूपयोग किया। जायसवाल ने कहा कि जिन बड़े-बड़े कंपनियों ने चंदा दिया, उनके यहां जांच रूकवा दिया गया है! एसबीआई बैंक द्वारा जारी डेटा के अनुसार 1300 से अधिक कंपनियों एवं व्यक्तियों ने इलेक्ट्रोरल बांड के रूप में दान दिया है उन्होंने कहा कि जब इलेक्ट्रोरल बांड मोदी सरकार ने लाया, तभी हमारे नेता राहुल गांधी ने इसे घोटाला करने के लिए भाजपा बांड बताया था। आज सबके सामने भाजपा का भ्रष्ट चेहरा सामने आ गया है। जायसवाल ने कहा कि इस मुद्दे को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे और भाजपा का असली चेहरा जनता को बताएंगे। एक प्रश्र के जवाब में कहा कि डॉ. महंत और जयसिंह अग्रवाल बड़े चेहरे हैं, डॉ. महंत द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोप के बारे में बोलने का हमें कोई अधिकार नहीं है। एक और प्रश्र के जवाब में कहा कि महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा ने ऐसे समय शून्य किया है जब मामला हाई कोर्ट में लंबित है।
उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा विधायकों के संख्या अधिक होने से भी हमें फर्क नहीं पड़ेगा और हम इस सीट को दोबारा जीतेंगे। सांसद जनता चुनती है, न कि विधायक। कांग्रेस सांसद ने लोकसभा क्षेत्र कोरबा के लिए कितना काम किया है, इसे जनता जानती है। हमें जनता पर भरोसा है और हम इस सीट को जनता के भरोसे जीतेंगे, न कि भाजपा विधायकों के। प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सपना चौहान, कोरबा ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर, दर्री ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, कुसमुंडा ब्लाक अध्यक्ष, सनिष कुमार सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।