HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*हरदी बाजार सरई सिंगार से दीपका गेवरा मार्ग हुआ जर्जर धूल डस्ट के गुब्बारों से आम नागरिक हो रहे परेशान त्वरित समस्या का समाधान नहीं होने पर किया जाएगा चक्का जाम *

*सड़को की जर्जर हालत ,जाम और डस्ट की समस्या पर एसईसीएल गंभीर नही*

*ऊर्जाधानी संगठन कल करेगी हरदी बाजार में चक्का जाम*

*हरदीबाजार/कोरबा:-*
ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति ने तीन माह पूर्व एसईसीएल के दीपका और गेवरा मुख्य महाप्रबन्धको को दीपका -सराई सिंगार (हरदी बाजार ) एवं हरदी बाजार गेवरा मार्ग की जर्जर हालात और सड़को से उड़ने वाली धूल के कारण प्रदूषण फैलने की शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद प्रबन्धन की ओर से समाधान का आश्वासन दिया गया था । किंतु बरसात आ जाने के बावजूद मार्ग को दुरुस्त नही किया गया है । इसको लेकर कल चक्काजाम किया जाएगा ।

इस सबन्ध में जानकारी देते हुए ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा है कि एसईसीएल दीपका एवं गेवरा से प्रभावित दर्जनों ग्रामो को दीपका , कटघोरा , कोरबा , पाली एवं बलौदा से जोड़ने वाली लाइफ लाइन मार्ग है जिसमें दोपहिया, चार पहिया एवं अन्य साधनों से एसईसीएल एवं अन्य संस्थाओं में अपनी ड्यूटी करने के लिए आना जाना करते है तथा हजारो ग्रामीण अपनी दैनिक दिनचर्या इसी मार्ग से पूरा करते हैं जबकि इन्ही मार्ग से होकर कोयला परिवहन के कार्य मे लगे भारी वाहनों की आवाजाही होती है। उक्त दोनों मार्ग में हमेशा ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है और जाम भी लगता है । सड़क की जर्जर हालत के साथ साथ पानी की पर्याप्त छिड़काव नही होने से भारी धूल उड़ती रहती है जिससे गंभीर प्रदूषण फैल रहा है । रास्ता भी साफ दिखाई नही देता है । जिसके कारण आमजनों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं इन मार्गो की ऐसी हालत के कारण ही आये दिन होने वाली दुर्घटना से लोंगो को जानमाल की हानि उठानी पड़ रही है कितनो परिवार ने अपना सदस्य खोया है । बरसात के दिनों में सड़कों की बड़ी बड़ी गड्ढो के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है । एसईसीएल अपने कोयला उत्पादन बढ़ाने के बारे में चिंता से बाहर नही आ रही है और अपने प्रभावित क्षेत्र के सामुदायिक विकास कार्यो तथा ग्रामीणों के जानमाल की परवाह भी नही कर रही है जिसके कारण आंदोलन चक्का जाम करने की मजबूरी है
*U B K K S*