*चरण दास महंत के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*
कोरबा
आचार संहिता के दौरान आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा भारत देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी , उद्योगपति व लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के लिए अमर्यादित एवं भड़काऊ बयान देकर हिंसा व उन्माद फ़ैलाने के प्रयास विरुद्ध विधिक कार्यवाही एवं चुनाव प्रचार पर रोक लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, कोरबा एवं रिटर्निंग ऑफिसर, जिला-कोरबा को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान भाजपा पिछड़ा मोर्चा से जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्रा, प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा सुश्री रितु चौरसिया, जिला मंत्री ईश्वर पटेल, जिला मीडिया प्रभारी अमित स्वर्णकार, बालको मंडल से महामंत्री हेमलाल साहू, उपाध्यक्ष भगत विश्वकर्मा, कोरबा मंडल कोसाध्यक्ष विनोद श्रीवास, अधिवक्ता राम कुमार यादव एवं ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें.