*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद ने कोरबा से कुसमुंडा इमली छापर पांच किलोमीटर का निर्माणधिन सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई – सीपीआई ने लगाए गंभीर आरोप*
*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा (छ ग)*
*कोरबा से कुसमुंडा रोड भ्रष्टाचार की चढ़ी भेट – सीपीआई*
सीपीआई के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कोरबा से कुसमुंडा तक रोड भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया है। आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा द्वारा कुसमुंडा शिव मंदिर के पास एक दिवसी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन
जिलाधीश महोदय
जिला- कोरबा ,छत्तीसगढ़ को सौंपा गया। सीपीआई के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने ज्ञापन में यह उल्लेख किया है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लगातार कोरबा से कुसमुंडा सड़क की जन समस्याओं को उठाया जा रहा है। जैसे कोरबा से कुसमुंडा तक रोड निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है एवं जो रोड बना है वह जगह-जगह क्रेक हो गया है उसकी गुणवत्ता की जांच की जाए।
इस रोड पर कोयला,राखड़ (Ash) का परिवहन भारी वाहनों द्वारा किया जाता है जिससे सड़क पर कोयला, राखड़ गिरने से धूल एवं डस्ट से सामान्य जनजीवन अत्यंत प्रभावी हो रहा है तथा वृद्ध एवं बच्चे अत्यंत प्रभावित हो रहे हैं उनकी स्थिति दयनीय हो रही है तथा सड़क किनारे रहने वालों की भी परेशानी है एवं सड़क पर छोटे वाहनों से चलने वालों को हमेशा दुर्घटना होने का स्थिति बना रहता है।
सर्वमंगला चौक पर काफी घुमावदार सड़क का निर्माण हो रहा है जिससे भविष्य में काफी दुर्घटना का समस्या बना रहेगा।
अतः महोदय से निवेदन है कि सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच किया जाए।, सड़क पर प्रदूषण रोकथाम के लिए साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। एवं सर्वमंगला चौक से रोड सीधा बनाने की कृपा करे।
इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित सीपीआई के सहायक जिला सचिव रेवत प्रसाद मिश्रा, सहायक जिला सचिव अनूप सिंह, सुनील सिंह, एसके सिंह, के पी डडसेना,ताराचंद कश्यप, रामु प्रसाद केवट, राजेंद्र प्रसाद साहू, काशीराम आनंद, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, वेदराम, राम मूर्ति दुबे, ननकी बाई यादव, मीना यादव, लता यादव, केवड़ा बाई यादव, हेमा चौहान, अमर सिंह, सिदाम दास, आर के सान्डीलय, मुकेश कुमार साहू, संतोष कुमार, रमेश प्रसाद विश्वनाथ, जगन्नाथ आदि सैकड़ो साथी उपस्थित थे।
भवदीय
पवन कुमार वर्मा
जिला सचिव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा छत्तीसगढ़