*फिर से टूटा रखड़ बांध, एनटीपीसी प्रबंधन की घोर लापरवाही का नतीजा आसपास के ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है साथी हसदेव नदी की स्वच्छ सुन्दर पानी को दूषित करने में लगा हुआ है एनटीपीसी शासन प्रशासन को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है इस गंभीर लापरवाही को लेकर*
कोरबा,एनटीपीसी प्रबंधन की घोर लापरवाही का नतीजा आसपास के ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है साथी हसदेव नदी का स्वच्छ सुन्दर पानी को दूषित करने में लगा हुआ है एनटीपीसी
एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ शासन प्रशासन को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है पुष्ट सूत्रों के हवाले से आपको बता दें एनटीपीसी की स्थापना 1976 या 75 में हुआ था इस प्लांट का उत्पादन 1983 से चालू हुआ है 40 वर्ष होने को है लेकिन आज तक एनटीपीसी प्रबंधन ने एक अतिरिक्त रखड़ डेम का निर्माण कार्य नहीं कर पाया है पुराने रखड़ डेम के ऊपर निरंतर रखड़ डाला जा रहा है जिसकी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा मिट्टी बांध के ऊपर डालकर बढ़ाया जाता है जो पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है और उसका खामियाजा आसपास के रहने वाले ग्रामीण जल, जंगल, जमीन, को दूषित करता है इसका जवाब एनटीपीसी प्रबंधन को देना चाहिए।
आपको बता दें पूर्व में 2006 2007 में एनटीपीसी राखड़ बांधा का एक बड़ा हिस्सा टुट गया था लोतलोत, धनरास को पूरी तरीके से अपने आगोश में ले लिया था सरकारी स्कूल सहित खेत खलियान गांव में पूरा रखड़ भर गया था हसदेव नदी में पूरा रखड़ को एनटीपीसी प्रबंधन ने बाहया था जिसमें कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई थी जिसे लेकर खूब राजनीति भी हुई उस समय के समाचार पत्र पत्रिकाओं में भी प्रमुखता से समाचार को प्रकाशित किया गया था वह मंजर को कभी लोतलोता,धनरास के भोले-भाले ग्रामीण कभी नहीं भूल सकते उसी गलती को फिर से दोहराने में लगा हुआ है एनटीपीसी रखड़ डेम के टूटने से क्षेत्र के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ क्षेत्र के लोगों को आंदोलन करना चाहिए जिससे उनको सही मुआवजा राशि और सही न्याय सहित जल जंगल जमीन को सुरक्षित रख सके एनटीपीसी के अधिकारी एयर कंडीशनर रूम में बैठे रहते हैं क्षेत्र वासियों की समस्या का निदान नहीं करते और उनको सुविधा भी मुहैया नहीं करते
ग्रामीण जब एनटीपीसी प्रबंधन से अपनी बात को रखने के लिए जाते हैं तो उन्हें गेट में ही रोक दिया जाता है अधिकारी से मिलने नहीं दिया जाता है इस पर भी शासन प्रशासन को शक्ति पूर्वक ध्यान रखने की आवश्यकता है और एनटीपीसी प्रबंधन को नए रखड़ डेम निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है जिससे बार-बार यह स्थिति की पुर्नवृत्ति ना हो सके धन्यवाद