HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*भारतीय ITI अप्रेन्टिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार निर्मलकर ने एसईसीएल अप्रेन्टिस के रोजगार के संबंध में दिनाँक 23-09-2022 को हुये समझौते को पालन कराने के लिये ओ. पी चौधरी (केबिनेट मंत्री,वित्त एवं वाणिज्यिकी) से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया*

भारतीय ITI अप्रेन्टिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार निर्मलकर ने secl अप्रेन्टिस के रोजगार के संबंध में दिनाँक 23-09-2022 को हुये समझौते को पालन कराने के लिये

ओ. पी चौधरी जी (केबिनेट मंत्री,वित्त एवं वाणिज्यिकी मंत्री छ. ग. रायपुर ,प्रभारी मंत्री जांजगीर चाम्पा) से मुलाकात कर रोजगार दिलाने के लिये आग्रह किया। दिनाँक 23-09-2022 को रायपुर डिप्टी चीफ लेबर कमिशनर (केंद्रीय)  आर.के.उपरोहित  एवम हेडक्वार्टर secl बिलासपुर से सीनियर मैंनेजर (P/IR) श्री मनीष श्रीवास्तव  और भारतीय ITI अप्रेन्टिस संघ से राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुशील निर्मलकर  के मध्य 4855 secl अप्रेन्टिस को रोजगार देने का समझौते हुआ हैं। निर्मलकर जी ने secl हेडक्वॉर्टर बिलासपुर IR से बात करता रहा तब महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध/कर्म.स्था.) एस ई सी एल बिलासपुर ने क्षत्रिय महाप्रबंधक secl समस्त क्षेत्र को अनेको पत्र ब्यवहार किया बिलासपुर secl हेडक्वॉर्टर से भेजे गये पत्रो में स्पस्ट उल्लेख हैं 4855 secl अप्रेन्टिसो को रोजगार दिया जाय उस पत्र में यह भी लिखा है कि कितने अप्रेन्टिस को रोजगार दिया हैं हमे जानकारी दे ताकि हम सक्षम अधिकारी को बता सके। केकिन कोई भी क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने अभी तक एक भी अप्रेन्टिस को रोजगार नही दिया हैं जबकि समझौता हुये लगभग दो वर्ष होने जा रहा हैं।