HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*डेंगू वायरस बीमारी कोरबा शहर में तेज गति से फैल रहा है आम लोग इसके चपेट में तेजी से आ रहे हैं शासन प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग आंकड़ा छुपाने में लगे हुए है, एंटी लारवा लिक्विड का छिड़काव नगर पालिका निगम द्वारा किया जा रहा है जो सबसे असरदार दवाई में से एक है डेंगू वायरस के बचाओ लिए*

कोरबा ,

डेंगू वायरस बीमारी कोरबा शहर में तेज गति से फैल रहा है आम लोग इसके चपेट में तेजी से आ रहे हैं शासन प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग आंकड़ा छुपाने में लगे हुए है सरकारी आंकड़ा कुछ भी बताएं लेकिन फील्ड में स्थिति बेकाबू हो रही है बहुत से लोगों को डेंगू हो रहा है और प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर इलाज करवा रहे हैं ऐसे लोगों का आंकड़ा सरकारी स्वास्थ्य विभाग में नहीं है मुझे पुष्ट सूत्रों से यह जानकारी मिली है, नगर पालिका निगम द्वारा डेंगू के बचाव के लिए

एंटी लारवा लिक्विड, का छिड़काव किया जा रहा है बस्तियों में यह दवाई सबसे असरदार दवाई में से एक है। डेंगू के लिए

शहर में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में पथरीपरा, मुड़ापार, शारदाबिहार, टीपी नगर, पंप हाउस, क्षेत्र के लोग अधिक प्रभावित हुए हैं प्राइवेटहॉस्पिटल में मरीज का भरमार है 100 मरिज में 75 मरिज सिर्फ डेंगू मच्छर के शिकार हुए हैं आपको बता दे डेंगू मच्छर के वायरस से दो व्यक्ति की पहले भी मौत हो चुकी है 100 बेड सरकारी हॉस्पिटल में मरीज अपना ब्लडटेस्ट करने जा रहे हैं तो ₹700 की राशि की मांगकी जा रही है सरकारी अस्पताल में गरीब व्यक्ति ₹700 कहां से देगा या समाजसे परे है क्या सरकारी अस्पताल का यही नियम है इसको अधिकारियों को स्पष्ट करने की  आवश्यकता है जिससे मरीज दीगभ्रमित ना हो सके और गरीब से गरीब मरीज सही इलाज सरकारी अस्पताल में करवा सके  इस संबंध में सीएच एम ओ श्री कसरी सर को फोन लगा कर बात करने का प्रयास किया गया मगर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया ।

उपाय बचाव के साथ साथ सावधान रहे जैसे कुलर में पानी को साफ करें घर के आसपास पानी जमा होने ना दे पानी को उबालकर पिए नालि या नाले के किनारे बसे हुए लोग मच्छरदानी का इस्तेमाल करें आसपास के एरिया में ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करें घर के गेट के सामने काला हिट का इस्तेमाल करें,नीम की पत्तियों को गोबर के कांडे में जलकर धुआं दे खासकर के शाम के वक्त और पूरा परिवार स्वस्थ और सुंदर और सुरक्षित रहें धन्यवाद🙏🪷🙏