ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति का बैठक ग्राम रलिया में हुआ समपन्न एसईसीएल के खिलाफ जंग रहेगी जारी*
*ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति का बैठक ग्राम रलिया में हुआ समपन्न एसईसीएल प्रबंधन से होगी मुद्दों की लड़ाई*
ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति की बैठक दिनाँक 11/07/2022 दिन सोमवार को ग्राम रलिया के इकाई कार्यालय में आयोजित की गई थी जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1,ग्राम के सभी मूलनिवासियों को रोजगार दिलाने
2, सर्व सुविधा युक्त बसाहट दिलाने ।
3, शासकीय भूमि में बने मकान का 100 प्रतिशत सोलिशियम के साथ मुआवजा दिलाने । सहित संबंधित बहुत से ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से सभी सम्मानीय सदस्यों के बीच में चर्चा किया गया साथी आने वाले दिनों में एसईसीएल प्रबंधन को कैसे दबाव बनाया जाए जिससे भू विस्थापितों की समस्या का निराकरण किया जा सके
3 एसईसीएल के आउट सोर्सिंग कंपनियों में भू विस्थापित सहित प्रभावित गांव के लोगों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा
4, ऊर्जा धानी भूमिस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन का विस्तार करते हुए सदस्यता अभियान को तेजी से गांव गांव मे जाकर लोगों को जोड़ना ग्रामों में बैठक कर एसईसीएल प्रबंधन के विरुद्ध चल रहे आंदोलन को और बृहद रूप से विस्तार करना बैठक में महत्वपूर्ण रूप से चर्चा का विषय रहा है आपको बता दें 2016-17 में ऊर्जा धानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति के द्वारा एसईसीएल गेवरा दीपका का मेगा कोल ब्लॉक किया गया था उसी के तर्ज में फिर से रणनीति बनाने पर जोर दिया गया है और सारे सम्माननीय सदस्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का भी आह्वान किया गया है वही जो हमारे सम्माननीय सदस्यों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराई गई थी उस पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा निर्णय लेते हुए संगठन को मजबूत करने की बातें की गई और संगठन विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों को कड़े निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या गलती ना किया जाए नहीं तो संगठन के कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र रहेगी और जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों को संगठन से बाहर भी भविष्य में किया जा सकता है जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे जब तक सभी सम्माननीय संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करेंगे तब तक ऐसी स्थिति उत्पन्न होती रहेगी
साथ ही 4 महीने के बाद ऊर्जा धानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति का चुनाव अध्यक्ष पद के लिए होना है उस पर भी चर्चा किया गया
वही जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात कर अपनी बातों को संगठन के माध्यम से विस्तार पूर्वक रखना है चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री ,मंत्री ,सांसद,क्षेत्रीय विधायक जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच पार्षद सभी से के पास में जाकर मिलना जरूरी है जिससे भू विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण हो सके और संगठन को सहयोग सभी जनप्रतिनिधियों से मिलता रहे ऐसी अपेक्षा संगठन के द्वारा किया गया है जिसके लिए आने वाले समय में किया जाएगा जाएगा संगठन की गतिविधि को चलाने के लिए फंड की व्यवस्था के लिए एक नया अकाउंट खोला जाएगा जिसमें संगठन से जुड़े हुए सभी सम्मानीय सदस्य 100 200 500 हजार रुपए जितनी भी उसकी स्वेच्छा के हिसाब से राशि दे सकते हैं जो संगठन के हित में खर्च किया जाएगा जिसका पूरा हिसाब किताब कब विवरण लेखा-जोखा रखा जाएगा
उपरोक्त विषय पर चर्चा की गई जिसमे समिति के सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं सम्माननीय सदस्य गण उपस्थित रहे ऊर्जा धानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, सचिव विजय पाल सिंह तँवर, कोषाध्यक्ष रुद्र दास महंत
कोर कमेटी के सम्माननीय सदस्य कामरो गुरुजी, डी के मिश्रा, रमेश कुमार राठौर श्रीकांत सोनकर
नंदलाल सिंह बृजेश श्रीवास , सरपंच आमगांव बृज कंवर श्यामू जायसवाल , संतोष दास महंत ,प्रकाश कोर्राम , गजेंद्र सिंह ठाकुर , विजय पाल सिंह ठाकुर सालिक राम , सरपंच बंसत कंवर कुलदीप राठौर , दीपक यादव , गोपाल सिंह बिंझवार , ललित महिलांगे , संतोष चौहान बबीता आदिले अनिता बाई कंवर , चन्दन बाई , ब्रिज कंवर , चन्दन सिंह बंजरा , तिरिथ केशव , अशुलाल , मुकेश यादव , बुधवारा बाई , पूर्व सरपंच बहतरीन बाई बेलटीकरी,सीताबाई रामचरण , ऊदल राम , दिलहरन , दशरथ बिंझवार , सन्तोष राठौर , विष्णु , सभी क्षेत्रो के ग्रामों से सम्मानीय सरपंच व प्रतिनिधि, संगठन के केंद्रीय कमेटी चारों परियोजनाओं के अध्यक्ष सचिव प्रमुख रूप से शामिल हुए । धन्यवाद