HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*हरदी बाजार मुड़ापार निवासी महिला की प्रताड़ना से बाजार मोहल्ला 35 वर्षीय युवक अशोक कुमार यादव उर्फ सोनू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या छोटा हाथी,ऑटो चालक, थाना हरदी बाजार पुलिस पर भी धमकाने का लगाए गंभीर आरोप लिखा फेसबुक पर अपने रूम से अपने धर्मपत्नी बाल, बच्चे को दूसरे रूम में भेज कर अंदर से कुंडी लगा लिया और फेसबुक में लिखने के बाद अपने धर्मपत्नी के साड़ी से लटक कर आत्महत्या कर लिया घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में आसपास संहित हल्दी बाजार के लोग मृतक के घर पहुंच गए और मांग करने लगे दोषियों के खिलाफ करवाई होना चाहिए,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा कठोर कार्रवाई की जाएगी*

कोरबा-हरदीबाजार। एक छोटा हाथी,ऑटो चालक ने अपने घर पर शाम के वक्त आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले वह फेसबुक पर अपनी पीड़ा व्यक्त कर सवालों के जवाब मांगता रहा, और आत्महत्या की बात कह कर दुखद कदम उठा लिया। पुलिस को लिखा हुआ पूर्व का शिकायत पत्र पोस्ट करते हुए मुड़ापार निवासी महिला पर आर्थिक दोहन और पुलिस से मिलकर धमकी- चमकी दिलवाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया। दोपहर में पोस्ट करने के बाद शाम तक उसने घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सोशल मीडिया फेसबुक में छोटा हाथी,ऑटो चालक ने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार मुड़ापार निवासी महिला को ठहराते हुए बताया कि वह उसका भयादोहन कर रही थी और पैसे की मांग करते रहने के कारण वह मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो रहा था। आज शनिवार को युवती और पुलिस वाले ने फोन करके धमकी दिया जिसकी वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। पैसा नहीं देने पर अब फंसाया जा रहा है। ऐसा उसने सोशल मीडिया में लिखकर अपनी तस्वीर के साथ मृत्यु पूर्व डाला है जो जांच का विषय है।

युवक के द्वारा उठाए गए इस कदम से उसके आसपास क्षेत्र सहित हरदी बाजार में सनसनी व्याप्त है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक की धर्मपत्नी बेहोश हो गई थी उसे प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल मैं एडमिट कराया गया है हरदी बाजार थाना अंतर्गत बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू यादव 35 वर्ष ने आर्थिक प्रताड़ना के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक ने 23 अगस्त 2024 को हरदी बाजार थाना में लिखित शिकायत किया था जिसमें युवती द्वारा 3 साल से किए जा रहे ब्लैकमेलिंग के संबंध में उसने कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत के बाद युवती के पक्ष से माफी मांग कर शिकायत वापस करा लिया लेकिन उसके बाद फिर ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिया गया और पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि युवक को कार्रवाई के नाम पर धमकाया जाता रहा। युवक के सोशल मीडिया पोस्ट की मानें तो वह युवती और हरदीबाजार पुलिस के कारण परेशान था, इसी वजह से आज आत्महत्या कर लिया। पुलिस इस  मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान पहले लेती तो शायद एक व्यक्ति की जान बच सकती थी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, से बात करने पर उन्होंने कहा जांच की जाएगी और दोषी कोई भी हो कार्रवाई की जाएगी उसे बक्शा नहीं जाएगा।

0 मृतक अशोक कुमार यादव के परिजनों ने थाना हरदी बाजार में लिखित में शिकायत दिया गया है प्रताड़ित करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई करें और जो पुलिस के द्वारा धमकी, चमकी दिया जा रहा था उनके खिलाफ भी जांच कर उचित कार्रवाई करें ऐसा सूत्र बता रहे हैं धन्यवाद।