HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*बीएमएस गेवरा ओपन कोल परियोजना के मिडिया प्रभारी चंद्रशेखर राठौर की अगुवाई से दीपका थाना के प्रभारी प्रेमचंद साहू- से की सौजन्य मुलाकात*

कोरबा गेवरा दीपका,

बीएमएस गेवरा ओपन कोल परियोजना के मिडिया प्रभारी चंद्रशेखर राठौर की अगुवाई से दीपका थाना के प्रभारी श्री* *प्रेमचंद साहू- नगर निरक्षक(TI) से सौजन्य मुलाकात भारतीय मजदूर संघ के रीति नीति के अनुसार गुलगस्ता ,गमछा नारियल देकर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और साथ ही गेवरा के कॉलोनी में होए बाइक चोरी और अपराधिक मामले के संबंध में कड़ाई से कार्रवाई पर चर्च किया गया।

आपको बता दें प्रेमचंद साहू इससे पहले मानिकपुर चौकी प्रभारी उरगा थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिसमें मुख्य रूप से गेवरा के पदाधिकारी कुलदीप कुमार, मनिकांत, विनोद राठौर,चन्द्रशेखर राठौर उपस्थित रहे।