*दिन दहाड़े लूट डकैती के नाबालिक सहित 6 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*
थाना- कोतवाली जिला कोरबा
दिनॉक 28.10.2024
🔻दिन दहाड़े लूट डकैती के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
🔻नाम आरोपीगण
01.सूरज यादव पिता श्री बालाराम यादव उम्र 21 साल साकिन ईमलीडुगू भैयालाल गली कोरबा थाना कोतवाली जिला – कोरबा (छ.ग.)
02.बाबी दास पिता श्री लक्ष्मणदास महंत उम्र 22 साल साकिन रेल्वे स्टेशन ईमलीडुग्गू कोरबा
03. शिवम दास पिता लक्ष्मणदास महंत उम्र 21 साल साकिन रेल्वे स्टेशन ईमलीडुग्गू कोरबा
04.ज्ञानेश्वर बरेठ पिता श्री रामेश्वर बरेठ उम्र 20 साल साकिन रामनगर कॉलोनी के पास मुड़ापार चौकी
मानिकपुर थाना कोतवाली कोरबा
05. सम्राट चौहान पिता दीपक चौहान उम्र 19 साल, सकिन ईमलीडुगू भैयालाल गली कोरबा थाना कोतवाली जिला – कोरबा (छ.ग.)
06. नाबालिग
🔻जप्ती – नगदी रकम 3000रू. व 01 नग मोबाईल फोन रियलमी 09 प्रो
अप०क० 633/2024 धारा 309 (6) , 310 ( 2 ) बीएनएस
विवरण- प्रार्थी मोह० पिरूद्दीन अंसारी पिता मोह० निजामुद्दीन अंसारी उम्र 26 निवासी इन्द्रा नगर थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 26.10.2024 को थाना कोतवाली कोरबा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.10.2024 को दोपहर 02.00 बजे लॉ कालेज कोरबा आया था जहाँ से 03-04 बजे के बीच कालेज से अपने घर बांकीमोंगरा सुनालिया चौक से होते हुये अग्रसेन चौक रोड से बांकीमोंगरा जा रहा था कि जैसे ही महेन्द्रा वर्कशॉप के पहले सुनालिया रोड में पहुचा था कि फोन आने पर रूककर बात कर रहा था उसी
समय 02 मोटर सायकल में 03 -03 लोग बैठकर आये 03-04 लड़के मिलकर डरा धमका गाली गलौच कर
मेरा फोन रियलमी 09 प्रो जिसमें सिम नं. 9343668590 है तथा पाकिट से 3000 रूपये को लूट कर रहे थे तथा 02 लोग 01–01 मोटर सायकल को चालू कर खड़े थे जो चारो लोग लूटने के बाद अपने सहयोगियों के मोटर सायकल में बैठकर अग्रसेन चौक की ओर भाग गये। जिसमें से 01 मोटर सायकल का नंबर मै देखा हॅू जिसका नंबर सीजी 12 एसी 8790 है तथा 01 मोटर सायकल का नंबर डर के मारे नही देख पाया था जो काले रंग का पल्सर था।
मेरे साथ लूटपाट करने वाले लड़को की उम्र करीबन 18 से 20 वर्ष की होगी जो आपस में हिन्दी, छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे। लड़के सभी पेन्ट शर्ट पहने लूट करने के बाद भागते समय सभी लोग धमकी दे रहे थे किसी को बताये या रिपोर्ट करोगे तो जान से मार देंगे । कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकरियों पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का को घटना के बारे में अवगत कराया गया । मार्गदर्शन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपियों की पता तलाश हेतु थाना एवं सायबर टीम की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाई गई थी, कि मुखबीर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में संलिप्त 05 आरोपियों व 01 नाबालिग को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.10.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी कोरबा निरीक्षक एम. बी. पटेल के नेतृत्व में सउनि अजय सिंह, सउनि रामकुमार उइके, आर0 चन्द्रकांत गुप्ता, आर० सुनील राजपूत, आर0 आलोक पाण्डेय व सायबर सेल प्रभारी उप निरी0 अजय सोनवानी, प्रआर० राजेश कंवर, आर0 आलोक टोप्पो, आर० डेमन ओग्रे, आर० सुशील यादव,आर0 रितेश शर्मा, खेमराज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।